IND vs NZ, World Cup 2023: छोड़ो कल की बातें... आज के दौर के हर आंकड़े में कीवियों पर भारी है टीम इंडिया

क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से है. रोहित ब्रिगेड की धाकड़ फॉर्म को देखकर कहा जा सकता है कि भारत को सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए. इस वर्ल्ड कप के कुछ आंकड़े भी भारतीय टीम के जीत की ओर इशारा कर रहे हैं.

Advertisement
Team India Team India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने जा रहे हैं, वहीं केन विलियमसन के कंधों पर कीवी टीम की बागडोर है. जब दोनों टीमों के बीच ग्रुप-स्टेज में मुकाबला हुआ था तो मेजबान टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी.

Advertisement

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और उसने लगातार नौ मुकाबले जीते हैं. चाहे बैटिंग हो, बॉलिंग हो या फील्डिंग... तीनों ही डिपार्टमेंट में भारतीय टीम बीस साबित हुई है. रोहित ब्रिगेड की धाकड़ फॉर्म को देखकर कहा जा सकता है कि भारत को सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए. वैसे इस वर्ल्ड कप के कुछ आंकड़े भी भारतीय टीम के जीत की ओर इशारा कर रहे हैं.

देखा जाए तो भारतीय गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 85 विकेट चटकाए हैं. इसमें 45 विकेट मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी ने मिलकर लिए हैं. भारतीय गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट (19.6) और स्ट्राइक रेट (26.2) भी बाकी टीमों के बॉलर्स की तुलना में काफी शानदार रहा है. सात मौकों पर भारत ने विपक्षी टीमों को ऑलआउट किया, जो टीम इंडिया के गेंदबाजों के दबदबे को दर्शाता है.

Advertisement

क्या होती है इकोनॉमी और स्ट्राइक रेट?

इकोनॉमी रेट ये बताता है कि एक गेंदबाज एक ओवर में कितने रन खर्च करता है. यह रेट जितना कम हो उतना बेहतर है. उदाहरण के लिए कोई गेंदबाज 10 ओवर्स में 50 रन देता है तो उसकी इकोनॉमी रेट 5 की होगी. वहीं स्ट्राइक रेट ये बताता है कि कोई गेंदबाज कितनी गेंद फेंकने के बाद एक विकेट लेता है. उदाहरण के लिए यदि कोई गेंदबाज 100 गेंदों में 10 विकेट लेता है, तो उसका स्ट्राइक रेट 10 होगा.

उधर रन बनाने के मामले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों से आगे हैं. विराट मौजूदा इवेंट में कुल 9 मैच खेलकर 99 की औसत से 594 रन बना चुके हैं. शुभमन गिल, रोहित शर्मा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी जबरदस्त पारियां खेल रहे हैं. यदि भारत टॉस जीतकर पहले बैटिंग करता है तो एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.

टॉस पर निर्भर नहीं भारतीय टीम!

वैसे सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेटप्रेमी दुआ करेंगे कि रोहित टॉस जीतें और सही फैसला लें. लेकिन भारतीय टीम टॉस जीते या हारे.. कोई खास फर्क शायद ही पड़े क्योंकि भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज विपक्षी टीम को कमबैक का कोई मौका नहीं देने वाले हैं. भारत के गेंदबाज नई या पुरानी गेंद दोनों से ही खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Advertisement

वानखेड़े में न्यूजीलैंड टीम का वनडे रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच: 2
जीते: 2
हारे: 0

वानखेड़े में भारतीय टीम का वनडे रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच: 21
जीते: 12
हारे: 9

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement