अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है. लेकिन मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. जबकि मोहम्मद शमी आईपीएल में खेलते नजर आए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन से कारण हैं जिसके चलते शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया...
दरअसल, इस बात में कोई संदेह नहीं है कि चोट से वापसी करने के बाद मोहम्मद शमी अपनी लय पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. आईपीएल में उनका प्रदर्शन भी खास नहीं रहा है. इसके अलावा उनके दोबारा चोटिल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Sarfaraz Khan, IND vs ENG: 65 का एवरेज, 16 शतक... सरफराज खान का क्या कसूर? करुण नायर की एक IPL पारी ने बिगाड़ा खेल
क्या बोले चीफ सेलेक्टर
चीफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने प्रेस कॉफ्रेंस में बताया, “मोहम्मद शमी को पिछले हफ्ते कुछ परेशानी हुई थी. इस वजह से उनकी MRI कराई गई. वो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. हम इंग्लैंड दौरे पर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं और एक फिट तेज गेंदबाज को अपने साथ ले जा रहे हैं”. मोहम्मद शमी चोट के बाद लगातार अपनी लय पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उनकी टीम में वापसी हुई थी, लेकिन उस दौरान वो पूरी तरह से फिट दिखाई नहीं दे रहे थे. IPL के दौरान भी वो उतनी तेजी से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. यहां भी वो अपनी फॉर्म में वापसी के लिए जूझ रहे थे.
लंबा स्पेशल नहीं डाल पाएंगे
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI की मेडिकल टीम का भी कहना है कि शमी अभी लंबी स्पेल नहीं डाल पाएंगे. ऐसे में BCCI ने उनकी जगह युवा तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया. शमी ने आखिरी बार 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं
इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अबतक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान उसे सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 22 मैच ड्रॉ भी रहे. एमएस धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर सबसे खराब रिकॉर्ड रहा. उनकी कप्तानी में इंग्लिश धरती पर भारत को 9 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली, जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच ड्रॉ पर छूटा.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन
aajtak.in