भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. एक समय उसके तीन विकेट 30 रनों पर गिर चुके थे. शुरुआती झटके के बाद इंग्लैंड की ओर से अनुभवी बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने मोर्चा संभाला.
चौथे टेस्ट की शुरुआत तो भारत ने शानदार की है, लेकिन बेन स्टोक्स को लेकर कोहली की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं. टेस्ट करियर में 11 बार बेन स्टोक्स को आउट कर चुके स्टार स्पिनर आर अश्विन को इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर तक गेंद नहीं सौंपी गई. कोहली की इस रणनीति पर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स पर दबाव बनाने के लिए अश्विन से गेंदबाजी करवानी चाहिए थी. उन्हें एक ही ओवर देते. गावस्कर ने कहा कि 19 ओवर हो चुके हैं और अश्विन अब तक गेंदबाजी करते नहीं दिखे. हालांकि इसके बाद कोहली ने अगले ओवर (20वां ओवर) के लिए अश्विन को गेंद सौंपी. पहले दिन के पहले सेशन में 25 ओवर फेंके गए और इसमें से अश्विन ने सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी की.
बता दें कि बेन स्टोक्स पूरी सीरीज में अश्विन के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं. अश्विन ने इस सीरीज में चार बार उन्हें आउट किया है. वहीं, टेस्ट करियर में 11 बार वह स्टोक्स को अपना शिकार बना चुके हैं.
लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 74-3
लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स 24 और जॉनी बेयरस्टो 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पहले दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा. इस सेशन में उसने इंग्लैंड के तीन विकेट झटके, जिसमें कप्तान जो रूट का भी विकेट है. रूट महज 5 रन बनाकर आउट हुए.
aajtak.in