Sarfaraz Khan and Naushad Khan: खुद नहीं खेल पाए इंटरनेशनल क्रिकेट, दो बेटों को टीम इंडिया के लिए तैयार किया... सरफराज खान के पिता नौशाद की कहानी

सरफराज खान का टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा है. सरफराज ने यहां तक पहुंचने के लिए लंबी और काफी कठिन राह तय की है. सरफराज के यहां तक के सफर में उनके पिता नौशाद खान का भी अहम रोल रहा है.

Advertisement
सरफराज खान और उनके पिता नौशाद खान सरफराज खान और उनके पिता नौशाद खान

aajtak.in

  • राजकोट,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के जरिए सरफराज खान ने भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. सरफराज ने अपनी डेब्यू इनिंग्स में ही धमाल मचा दिया और महज 66 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए. सरफराज ने अपनी पारी में 9 चौके और एक सिक्स लगाया. सरफराज साथी बल्लेबाज रवींद्र जडेजा के साथ गलतफहमी की वजह से रन-आउट हुए.

Advertisement

पिता की बदौलत ही क्रिकेटर बन पाए सरफराज

26 साल के सरफराज खान ने यहां तक ​​पहुंचने के लिए लंबी और काफी कठिन राह तय की है. सरफराज के यहां तक के सफर में उनके पिता नौशाद खान का अहम रोल रहा है. जब सरफराज को टेस्ट कैप मिली तो नौशाद भी मैदान पर मौजूद थे. बेटे को डेब्यू कैप मिलने के बाद नौशाद काफी इमोशनल हो गए थे.

सरफराज खान की कहानी हर तरह से उनके अब्बू (नौशाद खान) की कहानी है. ऐसा कभी-कभार ही देखा जाता है कि लगभग 70 का औसत रखने वाले बल्लेबाज को पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले 45 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलने पड़े हों. यानी सरफराज के करियर में चीजें आसानी से नहीं हुई हैं और उन्हें नेशनल कॉल-अप के लिए काफी इंतजार करना पड़ा.

टेस्ट डेब्यू के बाद भी सरफराज का इंतजार उतना जल्द खत्म नहीं हुआ. दरअसल भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों की पार्टनरशिप हुई, जो लगभग 55 ओवरों तक चली थी. सरफराज ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा था, 'मैं लगभग चार घंटे तक बैठा रहा. मैं सोच रहा था कि मुझे अपने पूरे जीवन में इतना धैर्य रखना होगा, अब मुझे थोड़ा और धैर्य दिखाने दो.'

Advertisement

सरफराज के टेस्ट डेब्यू पर उनके पिता नौशाद कहते हैं, 'रात को वक्त चाहिए गुजरने के लिए, सूरज अपने समय पर ही निकलेगा.' यानी नौशाद को पूरा यकीन था कि उनका बेटा जरूरत एक दिन भारत के लिए खेलेगा. नौशाद खान का सपना भी भारत के लिए क्रिकेटर बनने का था, हालांकि वह जूनियर लेवल से आगे नहीं बढ़ पाए. जब नौशाद का यह ड्रीम पूरा नहीं हुआ तो उन्होंने अपने बेटों को क्रिकेटर बनाने की ठान ली.

इकबाल-कामरान को भी कोचिंग दे चुके नौशाद

नौशाद उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन वह अपने बच्चों के करियर को संवारने खातिर मुंबई में ही बसने का फैसला किया. नौशाद अपनी फैमिली के साथ कुर्ला के टैक्सीमैन कॉलोनी में रहते हैं. नौशाद अपने तीनों बेटे सरफराज खान, मुशीर खान और मोईन खान को खुद ही ट्रेनिंग देते हैं. नौशाद अपने गांव से कई बच्चों को लेकर मुंबई लाए और उन्हें क्रिकेट के गुर सिखाया. वह इकबाल अब्दुल्ला और कामरान खान खान जैसे स्टार खिलाड़ियों के कोच रह चुके हैं.

नौशाद खान की मेहनत रंग लाई है और उनके दो बेटे अब भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सरफराज खान ने तो डेब्यू भी कर लिया है. वहीं मुशीर खान ने हालिया अंडर-19 विश्व कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. मुशीर ने 60 की औसत से 360 रन बनाए और वह उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे.

Advertisement

सरफराज खान की बात करें तो उन्होंने अब तक 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 3974 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे. सरफराज खान का उच्चतम स्कोर नाबाद 301 और औसत लगभग 70 (69.85) का है. फर्स्ट क्लास औसत के मामले में सरफराज खान दिग्गज खिलाड़ियों को टक्कर दे रहे हैं. कमाल की बात ये है कि पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन को मिलाकर सरफराज का एवरेज 100 से ऊपर का रहा है.

बेस्ट बैटिंग एवरेज फर्स्ट क्लास मैच (मिनिमम 50 पारी):
डॉन ब्रैडमैन- 234 मैच 28067 रन, 95.14 औसत
विजय मर्चेंट- 150 मैच 13470 रन, 71.64 औसत
जॉर्ज हैडली- 103 मैच 9921 रन, 69.56 औसत 
सरफराज खान- 46* मैच 3974 रन, 69.71 औसत

सरफराज खान का रिकॉर्ड
46 फर्स्ट क्लास मैच, 69.71 औसत, 3974 रन, 14 शतक, 12 अर्धशतक
37 लिस्ट-ए मैच, 34.94 औसत, 629 रन, 2 शतक
50 आईपीएल मैच, 585 रन, 22.50 औसत, 1 अर्धशतक

तीसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement