IND vs ENG: 'हम कोई भी टारगेट चेज कर सकते हैं...', एजबेस्टन टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक की टीम इंडिया को वॉर्निंग

एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शतकीय पारी खेली. अब हैरी ब्रूक ने भारतीय टीम को वॉर्निंग दी है. ब्रुक का मानना है कि उनकी टीम चौथी पारी में किसी भी लक्ष्य का पीछा करने के लिए तैयार है.

Advertisement
Harry Brook (AP Photo) Harry Brook (AP Photo)

aajtak.in

  • बर्मिघम,
  • 05 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. ब्रूक ने इंग्लैंड की पहली पारी में 17 चौके और एक छक्के की मदद से 234 गेंदों पर 158 रन बनाए. ब्रूक ने इस दौरान जेमी स्मिथ के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 303 रनों की पार्टनरशिप की, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम फॉलोऑन बचाने में भी कामयाब रही.

Advertisement

इंग्लैंड की टीम मैच में पिछड़ती नजर आ रही

हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद इंग्लिश टीम एजबेस्टन टेस्ट मैच में पिछड़ती नजर आ रही है. इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमटी. यानी पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 180 रनों की लीड मिली. भारत मजबूत स्थिति में है, लेकिन इंग्लैंड को हल्के में लेना बिल्कुल सही नहीं होगा. चौथे दिन का खेल इस मुकाबले की दिशा तय करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ओवर में लुटाए थे 23 रन

अब शतकवीर खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने भारतीय टीम को वॉर्निंग दी है. ब्रूक का मानना है कि उनकी टीम चौथी पारी में किसी भी लक्ष्य का पीछा करने के लिए तैयार है. बता दें कि तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत की कुल लीड 244 रनों की हो चुकी थी और उसके 9 विकेट हाथ में थे. ऐसा लग रहा है कि अगर भारतीय टीम चौथे दिन दो से ढाई सेशन तक बल्लेबाजी करती है, तो इंग्लैंड को 500 से ज्यादा के टारगेट का पीछा करना पड़ सकता है. 

Advertisement

हैरी ब्रूक ने BBC से खास बातचीत में कहा, 'मुझे अब भी लगता है कि हम यह टेस्ट मैच जीत सकते हैं. सबको पता है कि हम लक्ष्य का पीछा करेंगे, चाहे वो जितना भी बड़ा हो. हमने पहले भी किया है और अब भी कोशिश करेंगे. स्मज (जेमी स्मिथ) के साथ क्रीज पर समय बिताना अच्छा लगा. उम्मीद है कि हम मुकाबले में वापस आ चुके हैं.'

यह भी पढ़ें: जब बुमराह-शमी नहीं होते, तब मोहम्मद स‍िराज बन जाते हैं टीम इंडिया के 'साइलेंट किलर', आंकड़े दे रहे गवाही

ब्रूक ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की

हैरी ब्रूक ने भारत के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके आउट होने के बाद ही इस मैच की दिशा बदली है. ब्रूक कहते हैं, 'अगर मैं आउट नहीं होता, तो हम इस पोजीशन में नहीं होते. आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने विकेट लेने के लिए सभी तरीकों को अपनाया.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement