India vs Australia World Cup 2023 Match: किंग कोहली ने सचिन-पोंटिंग सबको पछाड़ा... भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. चेन्नई में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी. इस मुकाबले में विराट कोहली ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके दम पर कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं. इस मैच में 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स बने हैं...

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने दमदार पारी खेली. (Getty) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने दमदार पारी खेली. (Getty)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST

India vs Australia World Cup 2023 Match: भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में धांसू रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. विराट कोहली ने 116 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलते हुई कंगारू टीम को चारों खाने चित कर दिया.

कोहली इस पारी के दम पर दो बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है. उनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का धांसू रिकॉर्ड बनाया. बता दें कि इस मैच में 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...

Advertisement

भारत में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो धांसू रिकॉर्ड

पहला रिकॉर्ड तो यह है कि भारतीय जमीन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक 19 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 4 बार शिकस्त मिली है. यह भारतीय जमीन का धांसू रिकॉर्ड है. दूसरा रिकॉर्ड है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी वर्ल्ड कप में 1987 से अब तक चेन्नई के मैदान पर पहली बार कोई मैच हारी है. उसने अब तक इस मैदान पर 4 में से 3 मैच जीते हैं.

सबसे कम रनों पर 3 विकेट गंवाकर मैच जीतने वाली टीमें

2 रन - भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*
4 रन- भारत vs जिम्बाब्वे, एडिलेड, 2004
4 रन- श्रीलंका vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2009
5 रन- श्रीलंका vs न्यूजीलैंड, ढाका, 1998

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में हाइएस्ट स्कोरर भारतीय

117 - शिखर धवन, द ओवल, 2019
100* - अजय जडेजा, द ओवल, 1999
97* - केएल राहुल, चेन्नई, 2023*

Advertisement

आईसीसी के वनडे- टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

2785 - विराट कोहली (64 पारी)*
2719 - सचिन तेंदुलकर (58)
2422 - रोहित शर्मा (64)
1707 - युवराज सिंह (62)
1671 - सौरव गांगुली (32)

वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज (ओपनर को छोड़कर)

113 - विराट कोहली*
112 - कुमार संगकारा
109 - रिकी पोंटिंग
102 - जैक कैलिस

वर्ल्ड कप में सबसे कम पारियों में हजार रन का रिकॉर्ड

19 पारी- डेविड वार्नर*
20 पारी- सचिन तेंदुलकर/ एबी डिविलियर्स
21 पारी- विव रिचर्ड्स/ सौरव गांगुली
22 पारी- मार्क वॉ 22/हर्शल गिब्स

वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार अपना पहला मैच हारी ऑस्ट्रेलिया (1996 के बाद)

1999- जीते vs स्कॉटलैंड
2003 - जीते vs पाकिस्तान
2007 - जीते vs स्कॉटलैंड
2011 - जीते vs जिम्बाब्वे
2015 - जीते vs इंग्लैंड
2019 - जीते vs अफगानिस्तान
2023 - हारे vs भारत

भारतीय टीम सन् 2000 के बाद एक बार वर्ल्ड कप में पहला मैच हारी

2003 - जीते vs नीदरलैंड्स
2007 - हारे vs बांग्लादेश
2011 - जीते vs बांग्लादेश
2015 - जीते vs पाकिस्तान
2019 - जीते vs साउथ अफ्रीका
2023 - जीते vs ऑस्ट्रेलिया

वनडे वर्ल्ड कप में दूसरी बार दोनों भारतीय ओपनर जीरो पर आउट

Advertisement

Vs जिम्बाब्वे, टनब्रिज, 1983
Vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023

वर्ल्ड कप में सबसे कम गेंदों पर 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज

941 - मिचेल स्टार्क
1187 - लसिथ मलिंगा
1540 - ग्लेन मैक्ग्रा
1562 - मुथैया मुरलीधरन
1748 - वसीम अकरम

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement