ताहिर को 5 विकेट, साउथ अफ्रीका ने पहले T-20 में जिंबाब्वे को हराया

साउथ अफ्रीका के लिए पदार्पण करने वाले वान डेर दुसेन ने 56 रन बनाए. इमरान ताहिर नई गेंद से गेंदबाजी करने उतरे. उन्होंने शुरुआती झटके दिए.

Advertisement
इमरान ताहिर (ट्विटर) इमरान ताहिर (ट्विटर)

विश्व मोहन मिश्र

  • ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका),
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

लेग स्पिनर इमरान ताहिर के पांच विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिंबाब्वे को 34 रनों से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 160 रन बनाए और फिर ताहिर (23 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के जादू की बदौलत मेहमान टीम को 126 रन पर ढेर कर दिया.

Advertisement

ताहिर नई गेंद से गेंदबाजी करने उतरे और उन्होंने जिंबाब्वे के पहले तीन विकेट चटकाए. उन्होंने अपने दूसरे स्पेल में लगातार गेंदों पर दो विकेट और हासिल किए, जिससे मेहमान टीम का स्कोर छह विकेट पर 65 रन हो गया.

पीटर मूर ने बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी पर लगातार चार छक्के मारे और ब्रैंडन मावुता के साथ आठवें विकेट के लिए 19 गेंदों में 53 रन जोड़कर जिंबाब्वे को उम्मीद की किरण दिखाई, लेकिन यह साझेदारी टूटते ही मेहमान टीम की हार तय हो गई. मूर ने 21 गेंदों में 44, जबकि मावुता ने 14 गेंदों में 28 रन बनाए.

इससे पहले साउथ अफ्रीका के लिए पदार्पण कर रहे रेसी वान डेर दुसेन ने 56 रनों की पारी खेली. वह उस समय क्रीज पर उतरे, जब टीम दूसरे ओवर में 11 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद संकट में थी.

Advertisement

दुसेन ने डेविड मिलर (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 66 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी भी की. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली.

जिंबाब्वे की ओर से काइल जार्विस ने 37 रन पर तीन, जबकि क्रिस मोफू ने 24 रन पर दो विकेट चटकाए. जिंबाब्वे अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर मावुता ने चार ओवरों में 19 रन पर एक विकेट हासिल किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement