Babar Azam Virat Kohli: 'बाबर आजम अपनी तुलना विराट कोहली से करता है, उससे कोई गेंदबाज नहीं डरता', पाकिस्तानी प्लेयर इमाम उल हक ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने बाबर आजम को लेकर तीखी टिप्पणी की. उनके साथ ही बाबर के साथी प्लेयर इमाम उल हक ने भी ड्रेसिंग रूम की बातों का खुलासा करते हुए बाबर को लेकर तीखी टिप्पणी की. इमाम ने बताया कि बाबर से कोई गेंदबाज नहीं डरता है...

Advertisement
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली. (Getty) पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली. (Getty)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

Babar Azam Virat Kohli: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की हमेशा ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से तुलना होती रहती है. मगर अब भी कोहली की कुछ ऐसी चीजें हैं, जो बाबर में नहीं आ सकीं. इनमें एक मैच फिनिश करके टीम को जिताना भी शामिल है. यह बात हम नहीं, बल्कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी और बाबर के साथी खिलाड़ी इमाम उल हक ने कही है.

Advertisement

आफरीदी और इमाम पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी पर बात कर रहे थे. उनके साथ मिस्बाह उल हक भी मौजूद थे. इसी दौरान इमाम ने कहा कि बाबर अपनी तुलना कोहली से करता है. व मानता है कि इतनी क्रिकेट खेल चुका है, लेकिन अब तक कोहली की तरह डोमिनेंसी नहीं आई है. उससे कोई गेंदबाज भी नहीं डरते हैं.

आफरीदी ने कहा- बाबर ने खुद को साबित नहीं किया

आफरीदी ने कहा, 'बाबर आजम टीम को मैच नहीं जिता सकता, मगर एक एंड पर खड़े होकर दूसरे बल्लेबाजों को खिला जरूर सकता है. क्योंकि बाबर अपनी पारी को बनाने के लिए टाइम लेता है. इसमें कोई शक नहीं है कि वह वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर है. एक फिनिशिंग ही है, जो बाबर को विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की लीग में या रैंक में जाने से रोकती है. बतौर मैच विनर अब तक बाबर ने खुद को साबित नहीं किया. यही चीज उसकी क्लास में रुकावट बनी है.'

Advertisement

सेट होने पर भी बाबर से कोई गेंदबाज नहीं डरता है

इमाम उल हक ने समा टीवी पर कहा, 'जिस तरह से कोहली अपनी टीम के लिए मैच फिनिशर है और बॉलर्स पर हावी हो जाता है. उस तरह का काम अब तक बाबर नहीं कर सका है. मेरी इस पर बाबर से चर्चा होती है औऱ वह भी इस बात से समहत है. बाबर भी कहता है कि इतनी क्रिकेट खेल चुका हूं. डोमिनेंसी और आनी चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'बाबर भी मानता है कि उसमें अभी मैच फिनिश करने की कमांड और होनी चाहिए. मेरा मानना है कि बाबर को अपने स्ट्राइक रेट पर काम करना चाहिए. फिफ्टी के बाद अपनी मर्जी से खेलना चाहिए, ताकि बॉलर्स को उससे डर लगे. बाबर जब पिच पर सेट हो जाता है, तब भी बॉलर्स को उससे डर नहीं लगता है. यदि बाबर में यह फिनिशिंग टच आ गया, तो इससे टीम को और उसको खुद भी फायदा होगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement