WTC Points Table: पाकिस्तान टीम करेगी भारत की मदद... WTC फाइनल के लिए बन रहा ऐसा समीकरण

WTC Points Table: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतते ही साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल का समीकरण गड़बड़ा दिया है. सीरीज जीतते ही अफ्रीकी टीम अब पहले नंबर पर आ गई है. उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम अब दूसरे और भारतीय टीम नंबर फिसल गई है. नए समीकरण के हिसाब से अब भारतीय टीम को पाकिस्तान की जीत पर निर्भर रहना पड़ सकता है.

Advertisement
न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

ICC World Test Championship Final Scenario: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का समीकरण काफी ज्यादा पेचिदा होता जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप से हारने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम की राहें काफी मुश्किल नजर आ रही हैं. नए समीकरण के हिसाब से अब भारतीय टीम को पाकिस्तान की जीत पर निर्भर रहना पड़ सकता है.

Advertisement

दरअसल, साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम साउथ अफ्रीका ने 109 रनों से जीत हासिल की.

भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर

श्रीलंका के खिलाफ इस धमाकेदार जीत के बाद साउथ अफ्रीका को WTC के पॉइंट्स टेबल में बड़ा फायदा हुआ है. अफ्रीकी टीम अब पहले नंबर पर आ गई है. 10 टेस्ट मैचों में 6 जीत, तीन हार और एक ड्रॉ के साथ साउथ अफ्रीकी टीम के कुल 76 अंक हो गए हैं. टीम का अंक प्रतिशत 63.33 है, जो ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है.

उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम अब दूसरे नंबर फिसल गई है. ऑस्ट्रेलिया के अब तक 14 मैचों में 9 जीत, चार हार और 1 ड्रॉ से 102 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 60.71 है. तीसरे नंबर पर मौजूदा भारत के 16 मैचों में 9 जीत, 6 हार और एक ड्रॉ से 110 अंक हैं. उसके अंकों का प्रतिशत 57.29 है. भारत को मौजूदा चक्र में 3 मैच और खेलने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ हैं. 

Advertisement

पाकिस्तान टीम ऐसे कर सकती है भारत की मदद

ऑस्ट्रेलिया को जनवरी में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाना है. जबकि भारतीय टीम को WTC 2023-25 सीजन के आखिरी मैच इसी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने हैं. दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम को अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेलना है.

यदि भारतीय टीम अपने बाकी बचे तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, तो वो फाइनल में पहुंच सकती है. इस समीकरण में यदि साउथ अफ्रीका दोनों टेस्ट में पाकिस्तान को हरा देती है, तो वो टॉप पर रहते हुए WTC फाइनल में पहुंचेगी. जबकि तीनों मैच जीतकर भारतीय टीम दूसरे नंबर पर रहते हुए फाइनल खेलेगी.

हालांकि यदि श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम दोनों टेस्ट मैच जीत लेती है, तब भारतीय टीम कंगारुओं के खिलाफ बाकी बचे अपने 3 में से 2 मुकाबले जीतने और एक हारने के बाद भी दूसरे नंबर पर रहते हुए WTC के फाइनल में पहुंच सकती है. मगर यह समीकरण तब बनेगा, जब पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों मैच जीत ले या ड्रॉ करा दे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement