ICC WTC Final 2025 Date: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के फाइनल की तारीख का हुआ ऐलान, इंग्लैंड के इस मैदान पर होगा महामुकाबला

World Test Championship final dates: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप फाइनल 2025 की तारीख का ऐलान हो गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने इस बात की का ऐलान किया. वहीं इस खास मैच के लिए 'र‍िजर्व डे' भी रखा गया है.

Advertisement
Dates confirmed for 2025 World Test Championship final (Credit: ICC) Dates confirmed for 2025 World Test Championship final (Credit: ICC)

aajtak.in

  • दुबई ,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

ICC WTC Final 2025 Date schedule: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप 2025 के फाइनल की तारीखों का ऐलान हो गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने इस बात का ऐलान किया. लॉर्ड्स 11 जून 2025 से वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप फाइनल के तीसरे सीजन की मेजबानी करेगा।

ICC ने अगले साल में होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप फाइनल की तारीखों की पुष्टि आज (3 स‍ितंबर) की. यह  टेस्ट 11 से 15 जून 2025 तक प्रतिष्ठित लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा. यदि जरूरी हुआ तो 16 जून को र‍िजर्व डे भी रखा गया है. 
फैन्स इसके लिए ICC की वेबसाइट पर जाकर टिकट भी बुक कर सकते हैं. 

Advertisement

यह पहली बार होगा जब लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप का फाइनल होगा. इससे पहले 2021 और 2023 में इस फाइनल वेन्यू क्रमश: रोज बाउल (साउथेम्पटन), द ओवल (लंदन) था, जिन्हें क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. 

यह मैच मौजूदा चक्र के पूरा होने पर तालिका में शीर्ष दो टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम वर्तमान चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से आगे टॉप पर काबिज है. वर्तमान में न्यूजीलैंड (तीसरे), इंग्लैंड (चौथे), श्रीलंका (पांचवें), दक्षिण अफ्रीका (छठे) और बांग्लादेश (सातवें) पोजीशन पर काबिज हैं. 

ICC के सीईओ ज्योफ एलार्डिस को उम्मीद है कि इस बहुप्रतीक्षित इवेंट के लिए फैन्स के बीच टिकट की खूब डिमांड होगी. एलार्डिस ने कहा-ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल क्रिकेट कैलेंडर में सबसे प्रतीक्षित आयोजनों में से एक बन गया है और हमें 2025 सीजन की तारीखों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.  यह टेस्ट क्रिकेट की स्थायी अपील का प्रमाण है, जो दुनिया भर के फैन्स को आकर्षित करता है. टिकटों की बहुत अधिक मांग होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement