Women's World Cup: पुरुषों से 2 साल पहले ही महिलाओं ने खेल लिया था क्रिकेट वर्ल्ड कप, जानिए टीम इंडिया का हाल

ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का 12वां सीजन न्यूजीलैंड की मेजबानी में 4 मार्च से शुरू होने वाला है. भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च को खेलेगी...

Advertisement
Womens Team India (Twitter/BCCI) Womens Team India (Twitter/BCCI)

aajtak.in

  • माउंट माउनगुई,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST
  • ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज कल
  • पहला मैच 4 मार्च को न्यूजीलैंड-विंडीज के बीच

आईसीसी (ICC) महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का 12वां सीजन 4 मार्च से शुरू होने वाला है. इस बार टूर्नामेंट न्यूजीलैंड की मेजबानी में हो रहा है. वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगा. इस बार भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च को खेलेगी. 

पुरुषों का क्रिकेट वर्ल्ड कप जब होता है, दुनियाभर में फैन्स क्रिकेटिंग रंग में रंग जाते हैं. हालांकि यह बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि महिलाओं ने पुरुषों से दो साल पहले ही वर्ल्ड कप खेल लिया था. 

Advertisement

महिलाओं ने पहला वर्ल्ड कप 1973 में खेला था

दरअसल, पुरुषों का वर्ल्ड कप पहली बार 1975 में खेला गया था, जबकि महिलाओं ने अपना पहला वर्ल्ड कप 1973 में ही खेल लिया था. इस पहले सीजन में इंग्लैंड टीम ने खिताब जीत था. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी. इस बार भी इंग्लैंड ही डिफेंडिंग चैम्पियन भी है. 12वें सीजन में इंग्लैंड का पहला मैच 5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से ही होगा.

भारतीय टीम अब खिताब नहीं जीत सकी

महिलाओं के वर्ल्ड कप के दूसरे सीजन की मेजबानी 1978 में भारत को ही मिली थी. अब तक कुल तीन बार (1978, 1997, 2013) भारत में यह वर्ल्ड कप हो चुका है, लेकिन खिताब के मामले में भारतीय टीम अनलकी रही है. 12 में से अब तक टीम इंडिया ने एक भी खिताब नहीं जीता. हालांकि, भारतीय टीम दो बार (2005, 2017) फाइनल खेल चुकी है.

Advertisement

पिछली बार वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम रनर-अप रही थी. उसे फाइनल में इंग्लैंड से हार मिली थी. ऐसे में भारतीय टीम इस बार मौका नहीं चूकना चाहेगी और खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी.

महिला वर्ल्ड कप के कुछ रिकॉर्ड

-ऑस्ट्रेलिया ने अबतक सर्वाधिक 6 बार वर्ल्ड का खिताब हासिल किया है. इंग्लैंड टीम 4 बार चैम्पियन रही. एक बार न्यूजीलैंड ने खिताब जीता है. फिलहाल इंग्लैंड मौजूदा चैम्पियन है.

- सर्वाधिक रन: न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले (1982-2000) ने 45 मैच में 1501 के रन बनाए हैं.

- उच्चतम स्कोर: ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने 1997 में नाबाद 229 रन बनाए.

- सबसे बड़ी साझेदारीः इंग्लैंड की सारा टेलर और टैमी ब्यूमॉन्ट ने दूसरे विकेट के लिए 275 रन जोड़े.

- सर्वाधिक विकेट: ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन (1982-1988) ने 20 मैचों में 39 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement