ICC ने चुनी महिला वर्ल्ड कप की बेस्ट इलेवन...पर नहीं मिली एक भी भारतीय को जगह

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा महिला विश्व कप टीम का चयन किया गया है. इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. मेग लैनिंग को टीम का कप्तान बनाया गया है.

Advertisement
Meg Lanning (Getty) Meg Lanning (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • टीम में 4 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की
  • मेग लैनिंग को चुना गया कप्तान

न्यूजीलैंड में खेले गए महिला विश्व कप में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराते हुए 7वां खिताब अपने नाम किया. रविवार को क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रनों के बड़े अंतर से हराया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 357 रनों का बड़ा लक्ष्य़ दिया थ, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 285 रनों पर सिमट गई. इस मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपनी तरफ से टूर्नामेंट की बेहतरीन 11 खिलाड़ियों की टीम चुनी है. 

Advertisement

आईसीसी की तरफ से चुनी गई इस टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. भारतीय टीम इस विश्व कप में 3 जीत और 4 हार के साथ पांचवें नंबर पर रही. इस टीम में 4 ऑस्ट्रेलियाई, 3 दक्षिण अफ्रीकी, 2 इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से एक- एक खिलाड़ी चुनी गई हैं. यह टीम महिला विश्व कप में शामिल कमेंटेटर, पत्रकार और ICC पैनल के सदस्यों द्वारा चुनी गई है. 

मेग लैनिंग बनी कप्तान

ICC द्वारा चुनी गई इस टीम का कप्तान विश्व कप विजेता मेग लैनिंग को ही चुना गया है. ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी मुकाबले को हारे विश्व कप अपने नाम किया है. ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाली दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट के साथ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले की चैम्पियन एलीसा हीली को चुना है. इस टीम में नंबर 3 पर कप्तान मेग लैनिंग और नंबर 4 पर टूर्नामेंट की टॉप -स्कोरर रैचेल हेंस (509 रन) को रखा है. 

Advertisement

वहीं पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर नैट स्कीवर, बेथ मूनी और हैली मैथ्यूस को बतौर ऑलराउंडर जगह मिली है. गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीकी मरिजान कैप, शबनिम इस्माइल के साथ इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और बांग्लादेश की सलमा खातून को जगह मिली है. बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में बतौर गेंदबाजी यूनिट शानदार खेल दिखाया था. जिसमें सलमा खातून ने अहम रोल अदा किया. वहीं, सोफी एकल्स्टन (21 विकेट) ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. 

ICC द्वारा चुनी गई टीम: लॉरा वोलवार्ट, एलिसा हीली, मेग लैनिंग (कप्तान), रैचेल हेंस, नैट स्कीवर, बेथ मूनी, हैली मैथ्यूस, मरिजान कैप, सोफी एक्लेस्टोन, शबनिम इस्माइल, सलमा खातून

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement