आईसीसी की नवीनतम टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर ने इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली पांचवें और केएल राहुल आठवें नंबर पर बरकरार हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा टी20 में वर्ल्ड के नंबर-1 बॉलर बन गए.
जनवरी 2018 के बाद बाबर आजम टी20 रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर पहुंचे हैं. पिछले हफ्ते की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद बाबर को 14 प्वाइंट्स का फायदा हुआ है. बाबर के अब कुल 834 रेटिंग अंक हैं. वहीं डेविड मलान अब 798 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है.
पाकिस्तानी टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम के इस सफर में बाबर आजम का अहम रोल रहा है. बाबर आजम अबतक चार पारियों में 66 की औसत और 124.52 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बना चुके हैं.
बल्लेबाजी रैंकिग में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को काफी फायदा हुआ है. बटलर अब आठ स्थान ऊपर उठकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. बटलर अबतक इस टी20 वर्ल्ड कप में 214 रनों की बदौलत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच भी तीन स्थान (733 अंक) के फायदे से अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
इसके अलावा अन्य जेसन रॉय (पांच स्थान के फायदे से 14वें), डेविड मिलर छह पायदान के फायदे से 33वें और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 35 स्थान ऊपर उठकर 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
टी20 की गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर बदलाव देखने को मिला है. वानिंदु हसारंगा ने साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी को पछाड़ दिया है. श्रीलंका के लिए इस टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 5.26 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट लेने वाले हसारंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी.
गेंदबाजी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्किया (18 स्थान उठकर 7वें), उनके हमवतन ड्वेन प्रीटोरियस (65 स्थान ऊपर 34वें) और बांग्लादेश के शरीफुल इस्लाम 77 स्थान की छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
aajtak.in