अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने तीन देशों को एसोसिएट सदस्य का दर्जा दिया है. उज्बेकिस्तान, कंबोडिया और आइवरी कोस्ट आईसीसी के नए सदस्य बने हैं. बर्मिंघम में आईसीसी की वार्षिक बैठक के दौरान इस बात का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही आईसीसी के सदस्य देशों की कुल संख्या 108 हो गई है जिसमें 96 एसोसिएट सदस्य हैं.
उज्बेकिस्तान और कंबोडिया को मिलाकर अब आईसीसी में एशियाई देशों की संख्या 25 हो गई है, वहीं आइवरी कोस्ट 21वां अफ्रीकी देश है जिसे आईसीसी की मेम्बरशिप मिली है. तीनों ही देशों ने आईसीसी सदस्य बनने के लिए जरूरी मापडंडों को पूरा किया था.
उज्बेकिस्तान की बात करें तो यह पहले सोवियत संघ का हिस्सा हुआ करता था. लेकिन 1991 में सोवियत रूस के टूटने होने के बाद इसका निर्माण हुआ. उज्बेकिस्तान में 2019 में क्रिकेट फेडरेशन की स्थापना हो गई थी जिसके अध्यक्ष अजीज मिहिलेव हैं. उधर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ कंबोडिया (CAC) की स्थापना 2011 में हो चुकी थी और वह पहले से ही 2012 से एशियन क्रिकेट काउंसिल का सदस्य है.
तीनों देशों के बोर्ड ले रहे बड़े फैसले
उज्बेकिस्तान क्रिकेट फेडरेशन (CFU) 15 टीमों की एक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन पर काम कर रहा है, साथ ही अंडर-17 और अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए सीएफयू काफी कदम उठा रहा है. वहीं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ कंबोडिया ने भी महिला क्रिकेट को निखारने के लिए काफी कदम उठाए हैं. वे अब साल के अंत में एक T20 क्रिकेट प्रतियोगिता की योजना बना रहे हैं.
आइवरी कोस्ट क्रिकेट एसोसिएशन की बात करें तो वे आठ टीमों की नेशनल मेन्स सीनियर टूर्नामेंट आयोजित करते हैं. साथ ही बोर्ड में एक महिला सदस्य की नियुक्ति भी की गई है ताकि वूमेन्स क्रिकेट को बढ़ावा मिल सके.
aajtak.in