ICC Meetings: ICC का बड़ा फैसला, क्रिकेट वर्ल्ड में इन 3 देशों को दी एंट्री, बनाया एसोसिएट सदस्य

आईसीसी की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए है. इसी कड़ी में उज्बेकिस्तान, कंबोडिया और आइवरी कोस्ट को आईसीसी ने एसोसिएट मेम्बर का दर्जा दिया है. उज्बेकिस्तान और कंबोडिया एशियाई रीजन से आते हैं. वहीं आइवरी कोस्ट अफ्रीका महादेश में स्थित है. तीनों ही देशों ने आईसीसी सदस्य बनने के लिए जरूरी मापडंडों को पूरा किया था.

Advertisement
ICC New Members ICC New Members

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST
  • आईसीसी के नए सदस्य बने तीन देश
  • बर्मिंघम में हुई मीटिंग में लिया गया फैसला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने तीन देशों को एसोसिएट सदस्य का दर्जा दिया है. उज्बेकिस्तान, कंबोडिया और आइवरी कोस्ट आईसीसी के नए सदस्य बने हैं. बर्मिंघम में आईसीसी की वार्षिक बैठक के दौरान इस बात का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही आईसीसी के सदस्य देशों की कुल संख्या 108 हो गई है जिसमें 96 एसोसिएट सदस्य हैं.

उज्बेकिस्तान और कंबोडिया को मिलाकर अब आईसीसी में एशियाई देशों की संख्या 25 हो गई है, वहीं आइवरी कोस्ट 21वां अफ्रीकी देश है जिसे आईसीसी की मेम्बरशिप मिली है. तीनों ही देशों ने आईसीसी सदस्य बनने के लिए जरूरी मापडंडों को पूरा किया था.

Advertisement

उज्बेकिस्तान की बात करें तो यह पहले सोवियत संघ का हिस्सा हुआ करता था. लेकिन 1991 में सोवियत रूस के टूटने होने के बाद इसका निर्माण हुआ. उज्बेकिस्तान में 2019 में क्रिकेट फेडरेशन की स्थापना हो गई थी जिसके अध्यक्ष अजीज मिहिलेव हैं. उधर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ कंबोडिया (CAC) की स्थापना 2011 में हो चुकी थी और वह पहले से ही 2012 से एशियन क्रिकेट काउंसिल का सदस्य है.

तीनों देशों के बोर्ड ले रहे बड़े फैसले

उज्बेकिस्तान क्रिकेट फेडरेशन (CFU) 15 टीमों की एक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन पर काम कर रहा है, साथ ही अंडर-17 और अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए सीएफयू काफी कदम उठा रहा है. वहीं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ कंबोडिया ने भी महिला क्रिकेट को निखारने के लिए काफी कदम उठाए हैं. वे अब साल के अंत में एक T20 क्रिकेट प्रतियोगिता की योजना बना रहे हैं.

Advertisement

आइवरी कोस्ट क्रिकेट एसोसिएशन की बात करें तो वे आठ टीमों की नेशनल मेन्स सीनियर टूर्नामेंट आयोजित करते हैं. साथ ही बोर्ड में एक महिला सदस्य की नियुक्ति भी की गई है ताकि वूमेन्स क्रिकेट को बढ़ावा मिल सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement