IND vs SA World Cup Super League: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने भारत दौरे पर वनडे सीरीज में शानदार आगाज किया है. अफ्रीकी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 9 रनों से जीत लिया है. इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई और साथ ही वर्ल्ड कप सुपर लीग के लिए बंपर फायदा उठाया.
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दो साल पहले ही वनडे सुपर लीग शुरू की थी, जो भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप का क्वालिफायर है. वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें रहेंगी. इनमें से 8 टीमें सुपर लीग के बाद सीधे क्वालिफाइ करेंगी.
अफ्रीका टीम पॉइंट्स टेबल में किस नबंर पर है?
मेजबान होने के नाते भारतीय टीम को डायरेक्ट एंट्री मिली है. बाकी दो टीमें क्वालिफायर मैच खेलने के बाद तय होंगी. यह क्वालिफायर 2023 में ही खेले जाएंगे. इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड सुपर लीग में अपनी जगह थोड़ी मजबूत की है, हालांकि अभी उसे और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.
बता दें कि भारतीय टीम के खिलाफ लखनऊ वनडे जीतने के बाद साउथ अफ्रीका को पॉइंट्स में बंपर फायदा हुआ है. हालांकि अफ्रीकी टीम अब भी टेबल में 11वें नंबर पर है. उसके 59 पॉइंट्स हैं. अफ्रीका से ठीक आगे यानी 10वें नंबर पर श्रीलंका है, जिसके 62 पॉइंट्स हैं. 9वें नंबर पर 68 पॉइंट्स के साथ आयरलैंड काबिज है. जबकि टेबल में इंग्लैंड टीम 125 अंक के साथ टॉप पर है.
क्या है सुपर लीग के पॉइंट्स नियम?
सुपर लीग में 13 टीमें खेल रही हैं. इसमें आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्य और नीदरलैंड शामिल है. सुपर लीग में प्रत्येक टीम को 3-3 मैचों की 7 सीरीज खेलना है. इनमें से चार अपने घर और चार विदेशी सरजमीं पर सीरीज खेलेंगी. प्रत्येक टीम को जीत के लिए 10 अंक, जबकि टाई, बेनतीजा और रद्द होने वाले मैचों के लिए पांच अंक दिए जाएंगे. हार के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा.
लखनऊ मैच में अफ्रीका टीम 9 रनों से जीती
लखनऊ मैच को बारिश के कारण 40 ओवरों का किया गया था. फिर टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने 249 रन बनाए. डेविड मिलर ने 63 बॉल में 75 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं, हेनरिक्स क्लासेन ने 65 बॉल में 74 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
250 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 8 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. 51 रनों तक आते-आते टीम के 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर यहां फेल रहा. मगर मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 63 बॉल पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को मैच नहीं जिता सके. भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी.
aajtak.in