Champions Trophy: PAK में 3 दशक बाद पहुंचा ICC इवेंट, PCB चीफ बोले, '...बहुत कुर्बानियां दी हैं'

पाकिस्तान में साल 2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा इस ऐलान से खुश हैं और उन्होंने फैंस के लिए मैसेज भी दिया है.

Advertisement
PCB Chief Ramiz Raja PCB Chief Ramiz Raja

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • पाकिस्तान में होगा चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन
  • रमीज राजा बोले- फैंस ने दी कई कुर्बानियां

ICC Event in Pakistan: पाकिस्तान के लिए लंबे वक्त के बाद खुशखबरी हाथ लगी है. करीब 3 दशक के बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. ICC द्वारा ऐलान किया गया है कि 2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा. इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा काफी गदगद हैं. 

रमीज राजा की ओर से बयान दिया गया है कि ये पाकिस्तान के लिए गर्व की बात है कि हम 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन कर रहे हैं. ये शानदार न्यूज पाकिस्तान के फैंस को खुश करेगी, साथ ही दुनिया में भी लोगों को काफी खुशी मिलेगी. 

Advertisement


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा बोले कि पाकिस्तान के लिए ये एक बड़ा ब्रेक-थ्रू है, हमारे लिए निगेटिव माहौल बनाया गया था जो अब टूट गया है. ये जो सबकुछ होता है, वो फैंस के लिए होता है जिन्होंने बहुत कुर्बानियां दी हैं. दुनिया की नज़रें आप पर जम गई हैं, आप कितने पानी में हैं ये पता लग जाता है. 

रमीज राजा ने कहा कि अब हमें एक बेहतरीन टीम भी तैयार करनी है, जो वक्त पर डिलिवर कर सके और हमें रिजल्ट घर में भी मिल सकें.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में साल 1996 के बाद से ही कोई आईसीसी इवेंट नहीं हुआ है. तब भी भारत, श्रीलंका के साथ मिलकर पाकिस्तान ने उस इवेंट को आयोजित किया था. साल 2009 में श्रीलंका टीम पर पाकिस्तान में हमला हुआ था, ऐसे में उसके बाद से ही कई टीमों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से दूरी बना ली थी. हालांकि, अब माहौल कुछ बदलता दिख रहा है. 

Advertisement

कब कहां होगा, कौन-सा आईसीसी इवेंट... (पुरुष)

•    जून 2024 टी-20 वर्ल्डकप– अमेरिका, वेस्टइंडीज़
•    फरवरी 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान
•    फरवरी 2026 टी-20 वर्ल्डकप- भारत, श्रीलंका 
•    अक्टूबर 2027 50 ओवर वर्ल्डकप- साउथ अफ्रीका, नामीबिया, साउथ अफ्रीका 
•    अक्टूबर 2028 टी-20 वर्ल्डकप- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड
•    अक्टूबर 2029 चैम्पियंस ट्रॉफी- भारत
•    जून 2030 टी-20 वर्ल्डकप- इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड
•    अक्टूबर 2031 50 ओवर वर्ल्डकप- भारत, बांग्लादेश

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement