Vidyut Jaisimha: भारतीय क्रिकेट कोच ने की शर्मनाक हरकत, शराब पीते हुए VIDEO वायरल, हुआ ये एक्शन

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला टीम के हेड कोच विद्युत जयसिम्हा को सस्पेंड कर दिया है. पूरे मामले की जांच हो जाने तक जयसिम्हा क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित रहेंगे. एचसीए के अध्यक्ष जगन मोहन राव ने इस बाबत जयसिम्हा को पत्र लिखा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच विद्युत जयसिम्हा निलंबित कर दिया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जयसिम्हा कथित तौर पर टीम बस में यात्रा के दौरान शराब पीते दिखे थे. इस पूरे मामले की जांच हो जाने तक जयसिम्हा क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित रहेंगे. एचसीए के अध्यक्ष जगन मोहन राव ने पत्र लिखकर विद्युत जयसिम्हा को इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

यह गंभीर मामला है: एचसीए अध्यक्ष

जयसिम्हा को लिखे पत्र में कहा गया है, 'यह गंभीर चिंता का विषय है. मैंने पूरी जांच कराने को कहा है. जांच के नतीजों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. जब तक जांच पूरी नहीं होती है, तब तक मैं आपको (विद्युत) एचसीए की ओर से किसी भी क्रिकेट गतिविधियों में शामिल होने से परहेज करने का निर्देश देता हूं.'

एचसीए के सीनियर मेम्बर्स में एक वंका प्रताप ने इस मुद्दे पर स्थानीय चैनलों से बात की. वंका के मुताबिक यह पहली बार नहीं है कि विद्युत से संबंधित मुद्दे सामने आए हैं. उनके खिलाफ पहले भी शराब पीने से संबंधित कई शिकायतें मिली थीं. वंका प्रताप खुद एक क्रिकेटर रहे हैं और उन्होंने हैदराबाद और भारत ए का प्रतिनिधित्व किया था. वंका ने 83 फर्स्ट क्लास और 49 लिस्ट-ए मैच खेले थे.

Advertisement

विद्युत जयसिम्हा ने दी सफाई

उधर विद्युत जयसिम्हा ने भी इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. जयसिम्हा ने क्रिकेट एसोसिएशन को लिखे पत्र में कहा, 'मेरी विश्वसनीयता को कम करने के लिए और हैदराबाद के एक पूर्व क्रिकेटर की बेटी को सीनियर टीम में शामिल करने से इनकार करने के बदले में मुझ पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं.'

पिछले महीने भी हुआ था ये बवाल

पिछले महीने सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान भी एक शर्मनाक मामला सामने आया है. तब सौराष्ट्र के अंडर-23 खिलाड़ियों के किट बैग से शराब की बोतलें मिली थीं. क्रिकेटरों को जिस विमान में चढ़ना था उसके कार्गो क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब पाई गई. बाद में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने शराब जब्त कर ली थी. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (SCA) ने शराब की बोतलें बरामद होने के बाद अनुशासनात्मक जांच शुरू करने का फैसला किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement