IND vs AUS T20 Series: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. अब तक 3 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें शुरुआती दो मैच भारतीय टीम ने धांसू अंदाज में जीते. इसके बाद तीसरा मुकाबला मंगलवार (28 नवंबर) को गुवाहाटी में खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा.
तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह से सीरीज में अब भी भारत 2-1 से आगे है. अब चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. यदि यह मैच भारतीय टीम जीतती है, तो सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लेगी.
3 मैचों की 5 पारियों में 200+ का स्कोर, रिकॉर्ड्स की भरमार
मगर इस सीरीज में एक बात फैन्स के लिए काफी अच्छी रही है कि उन्हें रनों का अंबार देखने को मिल रहा है. सीरीज के शुरुआती 3 मैचों की 5 पारियों में टीम का स्कोर 200 के पार रहा है. इस दौरान भारतीय टीम ने तीनों मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए. जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे मैच में चेज करते हुए 191 रन ही बना सकी थी. यानी यहां भी रनों की झड़ी देखने को मिली थी.
सीरीज का आगाज भी बेहद दमदार तरीके से हुआ था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों का टारगेट दिया था. इसे भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था. यह टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का सबसे बड़ा टारगेट चेज भी रहा था. इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा 235 रनों का स्कोर बनाया था. इस तरह शुरुआती दोनों मैचों में रनों की झड़ी के साथ धांसू रिकॉर्ड भी देखने को मिले.
इसके बाद तीसरा मैच गुवाहाटी में हुआ, जहां भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रन जड़ दिए. इसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली. मगर रोमांच दूसरी पारी में काफी बढ़ गया, जब 5 विकेट गंवाने के बावजूद कंगारू टीम ने यह मैच जीत लिया. इस बार ग्लेन मैक्सवेल ने 47 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने 48 गेंदों पर 104 रन बनाए.
रनचेज करते हुए सबसे ज्यादा टी20 शतक
वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और अपनी टीम को 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की थी, उसके बाद उनकी यह एक शानदार पारी रही. गुवाहाटी में मैक्सवेल ने मास्टरक्लास पारी खेली. इससे ऑस्ट्रेलिया को टी20ई क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा रन-चेज रिकॉर्ड करने में मदद मिली. मैक्सवेल ने अब लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन टी20 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. मैक्सवेल के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने दूसरी पारी में दो से अधिक टी20 शतक नहीं लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज T20I शतक (गेंदों द्वारा)
47 - एरोन फिंच बनाम इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 2013
47 - जोश इंगलिस बनाम भारत, विशाखापत्तनम, 2023
47 - ग्लेन मैक्सवेल बनाम भारत, गुवाहाटी, 2023
49 - ग्लेन मैक्सवेल बनाम एसएल, पल्लेकेले, 2016
50 - ग्लेन मैक्सवेल बनाम भारत, बेंगलुरु, 2019
अपने 100वें टी20 में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी
सीरीज का तीसरा टी20 मैच ग्लेन मैक्सवेल का ऑस्ट्रेलिया के लिए 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच था. उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ T20I पारी खेलकर अपने महत्वपूर्ण मैच को और भी यादगार बना दिया. मैक्सवेल अपने 100वें T20I मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. 100 T20I खेलने के बाद, 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 153.10 की स्ट्राइक रेट से 2,275 रन बनाए हैं.
गेंदबाजों की हो रही जमकर कुटाई
यह सीरीज अब तक गेंदबाजों के लिए बुरे सपने से कम नजर नहीं आ रही है. इस सीरीज में अब तक भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ऑस्ट्रेलियाई पेसर नाथन एलिस और स्पिनर तनवीर सांघा की जमकर कुटाई हुई है. इन सभी गेंदबाजों ने 12-12 ओवर गेंदबाजी की है. कृष्णा ने अब तक सबसे ज्यादा 159 रन लुटाए हैं.
अर्शदीप सिंह ने भी दूसरे सबसे ज्यादा 131 रन लुटा दिए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पेसर नाथन एलिस का नंबर है, जिन्होंने 125 रन दिए. चौथा नंबर पर कंगारू टीम के लेग स्पिनर तनवीर सांघा की कुटाई हुई, जिन्होंने 123 रन दिए.
aajtak.in