कौन है साथ में 'मिस्ट्री गर्ल'? पंड्या ने ट्वीट कर खोला राज

एक ट्वीट का जवाब देते हुए हार्दिक ने बताया कि ये कोई और नहीं बल्कि मेरी बहन है. जिसके बाद सभी सवाल बंद हो गए हैं. हार्दिक के इस ट्वीट को भी काफी बार रिट्वीट और लाइक किया जा चुका है.  

Advertisement
हार्दिक पंड्या ने खोला राज हार्दिक पंड्या ने खोला राज

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

हाल ही के अपने प्रदर्शन से क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीतने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर हार्दिक की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही थी, जिसमें वह एक 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ दिख रहे थे. फैंस लगातार हार्दिक से सवाल पूछ रहे थे कि यह कौन हैं. अब पंड्या ने इस पर से पर्दा हटा दिया है.

Advertisement

एक ट्वीट का जवाब देते हुए हार्दिक ने बताया कि ये कोई और नहीं बल्कि मेरी बहन है. जिसके बाद सभी सवाल बंद हो गए हैं. हार्दिक के इस ट्वीट को भी काफी बार रिट्वीट और लाइक किया जा चुका है.  

हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्होंने पूरी सीरीज़ में 222 रन बटोरे और वहीं 6 विकेट भी चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में चेन्नई वनडे और इंदौर वनडे में शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दर्ज की. इंदौर वनडे में पंड्या ने 72 गेंदों में 78 रनों की धमाकेदार पारी खेली, तो वहीं चेन्नई वनडे में 83 रन बनाकर दो विकेट भी निकाले थे. हार्दिक के लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण ही उन्हें चार नंबर पर प्रमोट किया गया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement