टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले खेलने में व्यस्त है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबलों की समाप्ति के बाद भारत को तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड की यात्रा करनी है. आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पांच दिन के भीतर तीन टी20 मैच (18, 20 और 23 अगस्त ) खेलने हैं. ये तीनों मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे.
शुभमन गिल को भी मिलेगा रेस्ट
आयरलैंड दौरे को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आयरलैंड दौरे पर भारत युवा खिलाड़ियों से सजी टीम भेज सकता है. हार्दिक पंड्या और तीनों प्रारूपों में खेलने वाले शुभमन गिल को आयलैंड दौरे के लिए आराम मिल सकता है, ताकि वर्ल्ड कप और एशिया कप के मद्दनेजर उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा सके.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'अभी कुछ तय नहीं है और यह इस पर भी निर्भर होगा कि वनडे और टी20 के बाद हार्दिक कैसा महसूस करते हैं. इसमें काफी यात्रा करनी होगी और फ्लोरिडा से डबलिन का सफर करने से पहले तीन दिन का ही समय है.'
20 साल के गेंदबाज से थर्राया पाकिस्तान... फिर इस धाकड़ बल्लेबाज ने तोड़ दी कमर
हार्दिक पंड्या भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं और हरफनमौला होने के नाते टीम को संतुलन देते हैं. टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयन समिति उन्हें लेकर एहतियात बरतना चाहती है. उन्होंने कहा, ' वनडे विश्व कप को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट करना काफी जरूरी है. विश्व कप में वह टीम के उप-कप्तान भी रहने वाले हैं.'
सूर्यकुमार कर सकते हैं टी20 टीम की कप्तानी
हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कप्तानी करने का मौका मिल सकता है. सूर्यकुमार यादव विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया के उप-कप्तान रहने वाले हैं. आयरलैंड दौरे के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर्स खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाएगा.
हेड कोच द्रविड़ को भी मिलेगा रेस्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयरलैंड दौरे के लिए नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहोगी सपोर्ट स्टाफ विक्रम राठौड़ (बैटिंग कोच), पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच) को भी आराम दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) चीफ वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के हेड कोच होंगे.
आयरलैंड दौरे पर सीतांशु कोटक और ऋषिकेश कनितकर में से किसी एक को बैटिंग कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं साईराज बहुतुले और ट्रॉय कूली में से कोई एक गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा सकता है. आपको बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण पिछले साल भी राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में आयरलैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर हेड कोच की भूमिका में दिखे थे.
aajtak.in