ट्विटर पर डाली तस्वीर
हरभजन ने तस्वीर में एक होटल की गलती का मजाक उड़ाया, दरअसल यह एक रोल की तस्वीर है. जिसका नाम 'वेजिटेबल चिकन रोल' जिस पर भज्जी ने मजे लिये हैं. भज्जी ने लिखा कि जिसे चिकन खाना है, वह वेजिटेबल निकाल दो और जिसे वेजिटेबल खाना है वह चिकन निकाल दो. इसके बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर फैल गई है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी हरभजन सिंह कई मजाकिया ट्वीट कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के साथ गिल्ली-डंडा खेलते हुए वीडियो शेयर किया था. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
मोहित ग्रोवर