Krishnamachari Srikkanth Birthday: जब 1983 वर्ल्ड कप में श्रीकांत ने बनाया हनीमून का प्लान, जानिए क्यों कैंसिल करना पड़ा

1983 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम में आक्रामक ओपनर की भूमिका निभाने वाले कृष्‍णमाचारी श्रीकांत आज 63 साल के हो गए हैं. उनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा है, जिसका जिक्र भी वो कई बार कर चुके हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान हनीमून का प्लान बनाया था, जिसे कैंसिल करना पड़ गया था...

Advertisement
Krishnamachari Srikkanth (Getty) Krishnamachari Srikkanth (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

Krishnamachari Srikkanth Birthday: भारतीय टीम ने 1983 में वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था. उसे कौन भूल सकता है. मगर उससे वर्ल्ड कप से जुड़ा एक ऐसा भी किस्सा है, जो शायद ही फैन्स को पता है. उस वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम में आक्रामक बल्लेबाज और ओपनर कृष्‍णमाचारी श्रीकांत भी थे. हम उनकी बात इसलिए भी कर रहे हैं, क्योंकि आज उनका बर्थडे है और वह 63 साल के हो गए हैं.

Advertisement

श्रीकांत का जन्म 21 दिसंबर 1959 को चेन्नई (तब मद्रास) में हुआ था. उनकी शादी मार्च 1983 में हुई थी. इसके बाद जून में ही इंग्लैंड की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप भी होना था. उसी दौरान लीजेंड सुनील गावस्कर के कहने पर श्रीकांत ने अपने हनीमून का प्लान भी बनाया था.

कपिल देव पर उनके 10 हजार रुपये 'बकाया'

दरअसल, 1983 से पहले दो वर्ल्ड कप हुए थे. उसमें भारतीय टीम ने 6 मैच खेले थे, जिसमें से सिर्फ एक ही मुकाबला जीता था. ऐसे में किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम 1983 में वर्ल्ड कप भी जीत सकती है. लग रहा था कि टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगा. ऐसे में गावस्कर के कहने पर श्रीकांत ने इंग्लैंड से सीधे अमेरिका जाकर हनीमून मनाने का प्लान बनाया था.

Advertisement

मगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची, तो उन्हें ये प्लान कैंसिल करना पड़ गया था. इसके बाद भारतीय टीम ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास ही रच दिया था. चैम्पियन बनने  के बाद श्रीकांत को हनीमून कैंसिल करके भारत लौटना पड़ा था. बाद में श्रीकांत ने कहा था कि इसके लिए कपिल देव पर उनके 10 हजार रुपये बकाया हैं.

हनीमून प्लान कैंसिल करने पर कोई मलाल नहीं

एक बार श्रीकांत ने सुनील गावस्कर से बात करते हुए कहा था, 'गावस्कर के कहने पर मैंने हनीमून का प्लान बना लिया था. मगर कपिल देव के इरादे कुछ और ही थे. उन्होंने हमसे कहा था कि हम कप जीतने के मकसद से यहां आए हैं. फिर कपिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की पारी खेलकर इसे सही भी साबित किया. जब हम सेमीफाइनल में पहुंचे तो मुझे हनीमून का प्लान कैंसिल करना पड़ा. हालांकि आज भी उसका कोई मलाल नहीं है, क्योंकि हम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे' 

श्रीकांत ने टीम इंडिया के लिए 43 टेस्ट और 146 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 29.88 की औसत से 2062 रन बनाए. जबकि वनडे में उनके नाम 4091 रन दर्ज हैं. श्रीकांत ने टेस्ट में 2 और वनडे में 4 शतक जमाए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement