मैक्सवेल की कामयाबी के पीछे कौन..? इस ऑलराउंडर ने लिया इनका नाम

मैक्सवेल ने इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप अभियान में उनका फॉर्म काफी मायने रखेगा. मैक्सवेल ने आईपीएल के दौरान 42.75 की औसत से 513 रन बनाए, जिसमें उनके 6 अर्धशतक शामिल रहे.

Advertisement
Virat kohli and Glenn Maxwell. (@BCCI) Virat kohli and Glenn Maxwell. (@BCCI)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर मैक्सवेल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया
  • टी20 विश्व कप अभियान में उनका फॉर्म काफी मायने रखेगा

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी कामयाबी का श्रेय आईपीएल के अपने साथियों विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को दिया है. उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए इन दोनों के साथ समय बिताने से उन्हें काफी फायदा मिला. 33 साल के मैक्सवेल ने कहा कि कोहली और डिविलियर्स के साथ समय बिताने, खेलने और अभ्यास करने से उन्हें ऐसा लगा मानो उनका कद बहुत बढ़ गया है.

Advertisement

क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार मैक्सवेल ने कहा, ‘प्रत्येक दिन सीखने के लिए लिहाज से एक नया अनुभव था. प्रत्येक दिन मुझे कुछ नया सीखने को मिल रहा था. मैं हर दिन विराट और एबी (डिविलियर्स) को देखकर कुछ सीखने की कोशिश करता था.’

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल का एक चीज के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा, वहां मुझे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से सीखने के मौके मिले. मैं भाग्यशाली था कि खेल के दो दिग्गज उसी टीम में थे और वे अपने अनुभव और खेल के बारे में बात करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे.’

AB de Villiers and Glenn Maxwell (@BCCI)

मैक्सवेल ने कहा, ‘जब आपको उनका सहयोग मिलता है, वे आपको खेलते हुए देखते हैं या आपसे सवाल करते हैं तो आपका कद बढ़ जाता है. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है, इससे खुशी मिलती है. वहां का माहौल बेहद सहज था.’

Advertisement

मैक्सवेल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप अभियान में उनका फॉर्म काफी मायने रखेगा. मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 के दौरान 42.75 की औसत से 513 रन बनाए, जिसमें उनके 6 अर्धशतक शामिल रहे.    

उन्होंने कहा, ‘अगर मैं आईपीएल का अपना फॉर्म बरकरार रखता हूं तो मैं जानता हूं कि मुझे अवश्य सफलता मिलेगी. मैं अच्छे फॉर्म में हूं और इसलिए मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हूं. मैं खेल को लेकर बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement