टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उसे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों दस विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद से ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को निशाने पर लिया जा रहा है. कई लोग आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल को दोष रहे हैं.
लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं लोकसभा सांसद गौतम गंभीर का ऐसा मानना नहीं है. गौतम गंभीर आईपीएल के पक्ष में उतर आए हैं और उन्होंने इसे भारतीय क्रिकेट में अब तक की सबसे अच्छी चीज करार दिया है. गंभीर ने तर्क दिया कि आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
हर बार दोष आईपीएल पर आता है: गंभीर
गौतम गंभीर ने एक स्पोर्ट्स अवॉर्ड समारोह में कहा, 'आईपीएल सबसे अच्छी चीज है जो भारतीय क्रिकेट के साथ हुई है. अपनी पूरी समझ के साथ मैं इसे कह सकता हूं. आईपीएल के शुरू होने के बाद से ही इसको लेकर काफी प्रतिक्रिया हुई है. हर बार जब भारतीय क्रिकेट अच्छा नहीं करता है तो दोष आईपीएल पर आता है जो उचित नहीं है. अगर हम आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो खिलाड़ियों को दोष दें, प्रदर्शन को दोष दें लेकिन आईपीएल पर उंगली उठाना अनुचित है.'
उन्होंने कहा, 'एक खिलाड़ी केवल 35-36 साल की उम्र तक ही कमा सकता है. आईपीएल वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है जो काफी महत्वपूर्ण है. गंभीर आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ और साउथ अफ्रीकी टी20 लीग की डरबन सुपरजाइंट्स फ्रेंचाइजी के ग्लोबल मेंटर हैं. गंभीर ने हालिया वर्षों में टीम इंडिया के लिए भारतीय कोचों को नियुक्त करने के लिए BCCI की सराहना की. साथ ही गंभीर ने आईपीएल में भारतीय कोचों को लाने पर भी बल दिया.
गंभीर ने भारतीय कोच रखने पर दिया बल
गंभीर कहते हैं, 'भारतीय क्रिकेट में एक अच्छी बात यह हुई है कि पूर्व भारतीय प्लेयर्स ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देना शुरू कर दिया है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि किसी भारतीय को ही टीम इंडिया का कोच होना चाहिए. ये सभी विदेशी कोच जिन्हें हमने बहुत महत्व दिया, यहां पैसे कमाने आते हैं और फिर वे गायब हो जाते हैं. खेल में भावनाएं महत्वपूर्ण होती हैं. भारतीय क्रिकेट के बारे में वही लोग भावुक हो सकते हैं जिन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है.'
गंभीर ने बताया, 'मैं लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर हूं. एक चीज जो बदलना चाहता हूं वह यह है कि मैं आईपीएल में केवल भारतीय कोच होने चाहिए क्योंकि किसी भी भारतीय को बिग बैश या किसी अन्य विदेशी लीग में कोचिंग का मौका नहीं मिलता है. भारत क्रिकेट में एक महाशक्ति है, लेकिन हमारे कोचों को कहीं मौका नहीं मिलता. हम अन्य लीगों की तुलना में अधिक लोकतांत्रिक और लचीले हैं. हमें अपने लोगों को अधिक अवसर देने की जरूरत है.'
aajtak.in