Gautam Gambhir PC Today: सोशल मीडिया से नहीं चुनी जाती प्लेइंग 11, गौतम गंभीर ने दूसरे टेस्ट से पहले दिखाए कड़े तेवर...केएल राहुल का किया सपोर्ट

Gautam Gambhir Press Conference Updates न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले पुणे में दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने टीम कॉम्ब‍िनेशन को लेकर बात की. वहीं गंभीर केएल राहुल के सपोर्ट में नजर आए.

Advertisement
India's head coach Gautam Gambhir India's head coach Gautam Gambhir

aajtak.in

  • पुणे ,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

Gautam Gambhir PC Today:  बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम पुणे में 24 अक्टूबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेलने उतरेगी. इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आज (23 अक्टूबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने ऋषभ पंत की वापसी, केएल राहुल के फॉर्म और टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11 को लेकर बात की. 

Advertisement

गौतम गंभीर ने इस दौरान कहा कि शुभमन गिल निश्चित तौर पर प्लेइंग इलेवन में आएंगे, पर अभी यह डिसाइड नहीं हुआ है. कल सुबह देखकर इस पर फैसला करेंगे.  गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलोचनाओं से घिरे बल्लेबाज केएल राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन की राय मायने रखती है, न कि सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना. इस दौरान गंभीर ने यह भी कहा कि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बारे में नहीं सोच रहे, न्यूजीलैंड के खिलाफ ये दो टेस्ट हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं.  गंभीर ने पुष्टि की कि पंत दूसरे टेस्ट में भारत के लिए विकेटकीपिंग करेंगे. 

दरअसल, केएल राहुल बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और दूसरे टेस्ट में 12 रन बनाकर पवेल‍ियन लौट गए थे. वहीं भारतीय टीम यह मैच आठ विकेट से हार गई थी. लेकिन, अब गंभीर के बयान से ऐसा लगता है कि केएल राहुल को लंबे समय तक टीम इंड‍िया के मैनेजमेंट ने मौका देने का फैसला कर लिया है. 

Advertisement

दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर जब गंभीर से टीम में राहुल के स्थान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया का कोई मतलब नहीं है. टीम मैनेजमेंट और लीडरश‍िप ग्रुप क्या सोचता है, यह बहुत महत्वपूर्ण है. वह वाकई अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, कानपुर में (बांग्लादेश के खिलाफ मुश्किल विकेट पर) उन्होंने अच्छी पारी खेली थी.'

राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 68 रनों की पारी खेली थी. गंभीर ने कहा, 'मुझे यकीन है कि वह जानते होंगे कि उन्हें बड़े रन बनाने हैं और उनके पास रन बनाने की क्षमता है. इसलिए टीम ने उनका समर्थन किया है...आखिरकार, हर किसी का मूल्यांकन किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मूल्यांकन किया जाता है.'

पहले टेस्ट में सरफराज खान के पहले शतक ने राहुल के लिए काम कठिन कर दिया है और कर्नाटक का यह खिलाड़ी दूसरे मैच में खेलने पर अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेगा.

गंभीर ने बेंगलुरु में मिली हार के बारे में कहा, 'हमें बेंगलुरू में जो हुआ उसे भी सहना पड़ा. हमने शेष ढाई दिनों तक बल्लेबाजी करने का कोई इरादा नहीं दिखाया.' बेंगलुरु में भारत पहली पारी में 46 रनों पर ढेर हो गया था, जो घरेलू मैदान पर उसका अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर था.

Advertisement

केएल राहुल के रिटायरमेंट  की उड़ी अफवाह 

केएल राहुल ने बेंगलुरु टेस्ट के बाद पिच को छू कर उसे प्रणाम किया था. इसके बाद उनके रिटायरमेंट की अफवाह उड़ गई. राहुल का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हालांकि इस दौरान केएल राहुल की ओर से कोई बयान नहीं आया. केएल राहुल ब 53 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान आठ शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल ने इस दौरान 2981 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट टेस्ट स्कोर 199 रन है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement