सचिन तेंदुलकर की स्ट्रेट ड्राइव, रिकी पोंटिंग का पुल, एमएस धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट...अगर आप क्रिकेट फैन हैं तो इन शॉट्स को ज़रूर जानते होंगे और इनके फैन भी होंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल है, जिसमें बल्लेबाज एक शॉट खेल रहा है और लोग उसका नाम सोचने में लगे गए हैं.
वायरल वीडियो में बल्लेबाज अपना स्टांस चेंज करते हुए ऑफ साइड की ओर बढ़ता है, लेकिन बॉल स्विंग करती हुई स्टम्प की ओर घुसती है. इसी बीच बल्लेबाज ने पैरों के पीछे से बैट निकाला और उल्टा ही शॉट मार दिया. शॉट बाउंड्री पार तो नहीं गया, लेकिन बल्लेबाज को रन जरूर मिल गए.
अब ये वीडियो क्रिकेट फैंस का दिमाग घुमा रहा है और लोग शॉट को अलग-अलग नाम देने में लगे हैं. कुछ लोगों ने इसे स्पैरो शॉट का नाम दिया, किसी ने बैक स्कूप बताया और कोई इसे बिहाइंड द फ्लिक बता रहा है.
खैर, लोग अपनी ओर से इसे नाम देने में लगे हुए हैं लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Gavdevi Anjur Cricket Club ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा किया है, वीडियो में भी यही टैग लिखा आता है.
aajtak.in