Bishan Singh Bedi Passes Away: वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी खबर, बिशन सिंह बेदी का निधन

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है. 77 साल की उम्र में पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है. 1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की प्रसिद्ध चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा रहे बिशन सिंह बेदी अब नहीं रहे.

Advertisement
77 साल की उम्र में पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन. (Getty) 77 साल की उम्र में पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन. (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

Bishan Singh Bedi Passes Away: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बुरी खबर सामने आई है. भारत के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के देश के महानतम स्पिनर बिशन सिंह बेदी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया. वह 77 साल के थे. बिशन सिंह बेदी 1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की प्रसिद्ध चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा रहे. उनका जन्म 25 सितम्बर 1946 को अमृतसर में हुआ था. उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला.

Advertisement

बिशन सिंह बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी. उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए. बेदी ने 1560 विकेटों के साथ अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर खत्म किया था. उनके परिवार में पत्नी अंजू, बेटा अंगद और बेटी नेहा हैं. वह राष्ट्रीय चयनकर्ता होने के साथ मनिंदर सिंह और मुरली कार्तिक जैसे कई प्रतिभाशाली स्पिनरों के गुरु भी थे.

फ्लाइटेड लेग ब्रेक के जाल में बड़े-बड़े दिग्गजों को उलझाया

बाएं हाथ के दिग्गज भारतीय स्पिनर बेदी भारतीय क्रिकेट का वह चेहरा रहे, जो न सिर्फ मैदान पर अपने प्रदर्शन से चमके... बल्कि अपने नेतृत्व से मिसाल कायम की और साथ ही अपने विचार रखने में कभी संकोच नहीं किया. 1960-70 के दशक में बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी. भारतीय जमीन से लेकर विदेशों में भी उन्होंने अपनी फ्लाइटेड लेग ब्रेक के जाल में बड़े-बड़े दिग्गजों को उलझाया.

Advertisement

उन्होंने पारी में 14 बार पांच विकेट और मैच में एक बार 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया. एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/98 रहा. बेदी 1990 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे के दौरान कुछ समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे. क्रिकेट से रिटायरमेंट के समय बिशन सिंह बेदी भारत की ओर से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

बिशन सिंह बेदी का क्रिकेट करियर

टेस्ट मैच- 67,  विकेट- 266 
वनडे मैच- 10, विकेट-7
फर्स्ट क्लास मैच- 370,  विकेट- 1560

बेदी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर करीब 12 साल का रहा

पंजाब के लिए क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले बिशन सिंह बेदी ने अपना ज्यादा वक्त भारतीय टीम के अलावा दिल्ली की रणजी टीम के साथ बिताया. बिशन सिंह बेदी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर करीब 12 साल का रहा. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता (उन दिनों कलकत्ता) टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.

यह मैच 31 दिसंबर 1966 से 5 जनवरी 1967 तक खेला गया था. तब उन्हें सिर्फ एक पारी में गेंदबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने दो विकेट निकाले. इसके बाद उन्होंने पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेला था. पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ लंदन टेस्ट मैच खेला था. यह मैच 30 सितंबर से 4 सितंबर 1979 तक खेला गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement