पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान- रोहित शर्मा को बनाया जा सकता है टीम इंडिया का कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर किरण मोरे ने दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोरे ने कहा कि रोहित को सीमित ओवरों का कप्तान बनाया जा सकता है.

Advertisement
विराट कोहली और रोहित शर्मा विराट कोहली और रोहित शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • रोहित को सीमित ओवरों का कप्तान बनाया जा सकता है: किरण मोरे
  • 'टेस्ट और सीमित ओवरों में अलग-अलग कप्तान हो सकते हैं'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर किरण मोरे ने दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोरे ने कहा कि रोहित को सीमित ओवरों का कप्तान बनाया जा सकता है. मोरे ने एक इंटरव्यू में ये बयान दिया. पूर्व विकेटकीपर ने इशारा किया टेस्ट और सीमित ओवरों में अलग-अलग कप्तान हो सकते हैं. 

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का वर्कलोड कम करने के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाए जाने पर अब तक कई दिग्गजों अपने विचार रख चुके हैं. किरण मोरे ने कहा कि टीम इंडिया के टाइट शेड्यूल को देखते हुए भारत जल्द अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान के फॉर्मूले पर विचार कर सकता है. 

Advertisement

किरण मोरे ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में निखरने वाले विराट कोहली एक चालाक कप्तान हैं, लेकिन तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाना किसी के लिए संभव नहीं है. मोरे ने आगे कहा कि कोहली को भी यह सोचना होगा कि वनडे और टी-20 में वह कितने समय तक कप्तानी कर सकते हैं. हो सकता है कि इंग्लैंड दौरे पर आप इस बारे में चर्चा सुने. 

बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. 

रोहित शर्मा को कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हैं और उन्होंने अपनी टीम को चैम्पियन भी बनाया है. रोहित ने टीम इंडिया के लिए 10 वनडे और 19 टी20 मैचों में कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 8 वनडे मैच और 15 टी20 मुकाबले में जीत हासिल की है. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को एशिया कप और निदाहास ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में चैम्पियन बनाया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement