पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार, जानें वजह

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एवं कमेंटेटर माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बुधवार को बताया कि स्लेटर को घरेलू हिंसा की घटना के बाद सिडनी में गिरफ्तार किया गया है

Advertisement
Michael Slater (@AFP) Michael Slater (@AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा के आरोप में किया गया गिरफ्तार
  • स्लेटर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट और 42 वनडे मुकाबले खेले

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एवं कमेंटेटर माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बुधवार को बताया कि स्लेटर को घरेलू हिंसा की घटना के बाद सिडनी में गिरफ्तार किया गया है. न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा, 'पूर्वोत्तर उपनगरीय पुलिस एरिया कमान से जुड़े अधिकारियों को 12 अक्टूबर 2021 को हुई कथित घरेलू हिंसा की रिपोर्ट मिली. पूछताछ के बाद पुलिस बुधवार सुबह 9:20 बजे मैनली के एक घर में गई और 51 वर्षीय व्यक्ति से बात की. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर मैनली पुलिस स्टेशन ले जाया गया.'

Advertisement

स्लेटर को पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर सेवन नेटवर्क की क्रिकेट कमेंट्री टीम से हटा दिया गया था. 51 साल के स्लेटर इस साल मई में आईपीएल स्थगन के दौरान सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के खिलाफ तीखी नोक-झोंक के बाद काफी सुर्खियों में आए थे. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन ने स्लेटर के ट्वीट को बेतुका करार दिया था.

स्लेटर ने ट्वीट किया था, ‘यदि हमारी सरकार को ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की सुरक्षा की परवाह है, तो वह हमें स्वदेश लौटने की अनुमति देगी. यह अपमानजनक है. आपके हाथ खून से सने हैं. किसी भी अनहोनी के लिए आप जिम्मेदार होंगे प्रधानमंत्री. हमारे साथ ऐसा व्यवहार करने का आपने साहस कैसे किया. आप कैसे पृथकवास प्रणाली को सुलझाते हैं.'

स्लेटर ने आगे कहा था, आईपीएल में काम करने के लिए सरकार ने अनुमति दी थी और अब सरकार नजरअंदाज कर रही है. और उन लोगों के लिए जो सोचते हैं कि यह पैसे की कवायद है. इसे अच्छा भूल जाओ, मैं जीने के लिए यही करता हूं और मैंने जल्दी छोड़कर एक पैसा भी नहीं कमाया है.' 

Advertisement

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज स्लेटर ने कमेंट्री करने से पहले 1993 से 2001 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट और 42 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग लिया. स्लेटर ने टेस्ट मैचों में 42.83 की औसत से 5312 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 21 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं 42 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 24.07 की औसत से 987 रन दर्ज हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement