Bhuvneshwar Kumar: भुवी ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, ...लेकिन नाम का नहीं किया खुलासा

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी नवजात बेटी की पहली तस्वीर साझा की है. पिछले महीने 24 नवंबर को भुवनेश्वर की वाइफ नुपुर नागर ने बेटी को जन्म दिया था, जिसके चार हफ्ते बाद भुवी ने दुनिया को बच्ची की पहली झलक दी.

Advertisement
Bhuvi and his Family (instagram) Bhuvi and his Family (instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST
  • भुवनेश्वर कुमार ने शेयर की बेटी की तस्वीर 
  • पिछले महीने पिता बने थे भुवनेश्वर

Bhuvneshwar Kumar: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर साझा की है. पिछले महीने 24 नवंबर को भुवनेश्वर की वाइफ नुपुर नागर ने बेटी को जन्म दिया था, जिसके चार हफ्ते बाद भुवी ने दुनिया को अपनी बच्ची की पहली झलक दी. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया.

दिलचस्प बात यह है कि भुवनेश्वर ने अपने बच्चे की पहली तस्वीर साझा जरूर शेयर की है. लेकिन, उन्होंने अभी भी अपनी बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है. शेयर की गई तस्वीर में भुवनेश्वर को पारंपरिक पोशाक में अपनी पत्नी के साथ बच्ची को अपने हाथों में लिए हुए देखा जा सकता है. सुरेश रैना, कर्ण शर्मा और ईश्वर पांडे जैसे स्टार खिलाड़ियों ने भुवी एवं उनकी फैमिली को बधाईयां दीं.

Advertisement

भुवनेश्वर कुमार आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में शिरकत करते दिखे थे, जिसे भारत ने 3-0 से जीता था. भुवनेश्वर पिछले 2-3 सालो में उतने प्रभावशाली नहीं दिखाई दिए हैं और चोटों ने उन्हें भी खासा परेशान किया है.‌फिटनेस समस्या के चलते साल 2019 विश्व कप के बाद से भुवनेश्वर राष्ट्रीय टीम के लिए नियमित तौर पर नहीं खेले हैं.

टी20 विश्व कप 2021 के लिए टीम में उनकी जगह पर भी काफी सवाल उठे थे. इसे लेकर बहस और तेज हो गई थी क्योंकि तेज गेंदबाज शुरुआती मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया. हालांकि, वह कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह बनाए रहने में सफल रहे और ठीक-ठाक गेंदबाजी की.

लगभग चार साल पहले अपना आखिरी टेस्ट खेलने के बाद भुवनेश्वर को चयनकर्ताओं ने उनकी फिटनेस एवं फॉर्म में निरंतरता की कमी के चलते टेस्ट मैचों में चांस नहीं दिया है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी यूनिट में भारत के पास विकल्पों की भी कमी नहीं है. 31 वर्षीय भुवनेश्वर अभी भी सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भारतीय टीम की योजना में शामिल हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले साल जनवरी में होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भुवनेश्वर को मौका मिल सकता है.

Advertisement




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement