कोविड-19: डु प्लेसिस ने फंड जुटाने के लिए डोनेट किया अपना नया बल्ला

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने कोविड-19 महामारी से जूझ रहे वंचित बच्चों के लिए खास पहल की है.

Advertisement
Former SA captain Faf du Plessis (Instagram) Former SA captain Faf du Plessis (Instagram)

aajtak.in

  • जोहानिसबर्ग,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने कोविड-19 महामारी से जूझ रहे वंचित बच्चों के लिए खास पहल की है. उन्होंने ऐसे बच्चों के लिए अपना नया आईएक्सयू बल्ला और गुलाबी वनडे जर्सी को नीलामी के लिए रखा है. जर्सी के पीछे उनका नाम और 18 नंबर बना लिखा है.

फाफ डु प्लेसिस ने अपने पूर्व टीममेट एबी डिविलियर्स द्वारा नोमिनेट किए जाने के बाद यह फैसला किया. डुप्लेसिस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दोनों चीजों की फोटो साझा करते हुए संदेश लिखा, ‘जैसा कि आप सभी जानते हो कोविड-19 महामारी का काफी लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ा है और हम दक्षिण अफ्रीका में इसके असर का अनुभव कर रहे हैं.’

Advertisement

उन्होंने लिखा, ‘मैंने एबी डिविलियर्स द्वारा नामांकित किए जाने के बाद इस चुनौती को स्वीकार किया है. मैंने अपना बिल्कुल नया आईएक्सयू बल्ला और इंग्लैंड के खिलाफ ‘2016 पिंक वनडे’ की गुलाबी जर्सी को दान दिया है, जिसकी नीलामी ‘ऑल इन अफ्रीका’ वेबसाइट पर की जाएगी.’

डुप्लेसिस ने लिखा, ‘इस नीलामी की सारी राशि उस प्रोजेक्ट को दी जाएगी, जो मैंने हिलसांग अफ्रीका फाउंडेशन के साथ लांच किया था. इस परियोजना का उद्देश्य 500,000 रैंड जुटाना है, जिसका इस्तेमाल स्थानीय समुदाय के वंचित बच्चों को खाना खिलाने के लिए होगा. किसी भी तरह का दान इन बच्चों की मदद के लिए होगा.’

वह पहले भी चैरिटी के काम से जुड़े रहे हैं, उनकी पत्नी इमारी विसेर ने दक्षिण अफ्रीका में 35,000 बच्चों को खाना खिलाने के लिए चैरिटी से धन जुटाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement