टि्वटर पर शर्त हारी टेनिस खिलाड़ी, फैन के साथ जाएंगी डेट पर

पहले क्वार्टर में तो अटलांटा की टीम आगे थी, लेकिन शर्त लगाने के बाद ही उनकी टीम फिर से पीछे हो गई. दूसरे और तीसरे क्वार्टर में पिछड़ने के बाद भी पेट्रियोट्स टीम ने 34-28 से जीत दर्ज की.

Advertisement
टेनिस खिलाड़ी यूजनी बुकार्ड टेनिस खिलाड़ी यूजनी बुकार्ड

संदीप कुमार सिंह

  • न्यूयॉर्क,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

कनाडा की टेनिस खिलाड़ी यूजनी बुकार्ड को ट्विटर पर एक फैन से शर्त लगाना भारी पड़ गया. रविवार को न्यूयॉर्क में चल रहे अटलांटा फाल्कंस और न्यू इंग्लैंड पेट्रियोट्स के बीच हुए सुपर बॉल फाइनल मैच के दौरान यूजनी ने ट्वीट किया कि इस बार अटलांटा की टीम ही विजेता बनेगी. लेकिन तभी पेट्रियोट्स के फैन ने ट्वीट कर उनसे शर्त लगाई कि अगर पेट्रियोट्स टीम जीती तो वह उनके साथ डेट पर जाएंगी, जवाब में बुकार्ड ने हां की.

Advertisement

पहले क्वार्टर में तो अटलांटा की टीम आगे थी, लेकिन शर्त लगाने के बाद ही उनकी टीम फिर से पीछे हो गई. दूसरे और तीसरे क्वार्टर में पिछड़ने के बाद भी पेट्रियोट्स टीम ने 34-28 से जीत दर्ज की. जिसके बाद बुकॉर्ड ने डेट पर जाने की शर्त मंजूर की और ट्वीट किया कि वह आगे से किसी के साथ कोई भी शर्त नहीं लगाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement