Tim Bresnan Announces Retirement: इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑलराउंडर ने क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट

ब्रेसनन ने खेल के सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 142 मुकाबले खेले, जिसमें 23 टेस्ट कैप शामिल रहे. ब्रेसनन 2010-11 की एशेज सीरीज और टी20 विश्व कप 2010 में विजेता टीम का अंग रहे.

Advertisement
Tim Bresnan (getty) Tim Bresnan (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • टिम ब्रेसनन ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया
  • ब्रेसनन ने 142 इंटरनेशनल मुकाबलों में लिया भाग

Tim Bresnan Announces Retirement: इंग्लैंड के ऑलराउंडर टिम ब्रेसनन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. ब्रेसनन के काउंटी क्लब वारविकशायर ने इस बात की पुष्टि की है. इसके साथ ही 36 वर्षीय ब्रेसनन के 20 साल के करियर पर विराम लग गया है.

ब्रेसनन ने खेल के सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 142 मुकाबले खेले, जिसमें 23 टेस्ट कैप शामिल रहे. ब्रेसनन 2010-11 की एशेज सीरीज और टी20 विश्व कप 2010 में विजेता टीम का हिस्सा रहे.

Advertisement

घरेलू स्तर पर उन्होंने 2001-19 के दौरान यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद पिछले दो सीजनों में ब्रेसनन ने वारविकशायर काउंटी के लिए क्रिकेट खेला. अब, 2022 में नई शुरुआत करने के लिए ब्रेसनन ने अब क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है.

ब्रेसनन ने कहा, 'यह काफी कठिन निर्णय रहा है, लेकिन शीतकालीन ट्रेनिंग पर लौटने के बाद मुझे लगता है कि यह सही समय है. मैंने अपने 21वें प्रोफेशनल साल की तैयारी के लिए पूरे ऑफ-सीजन में कड़ी मेहनत करना जारी रखा है, लेकिन गहराई से झांकने पर मुझे लगता है कि मैं उन उच्च मानकों तक नहीं पहुंच सकता, जो मैंने खुद और अपने साथियों के लिए निर्धारित किया है.'

ब्रेसनन ने बताया, 'मैं जिस खेल से प्यार करता हूं उसके लिए मेरे पास भूख और उत्साह है. लेकिन जब तक मेरा माइंड 2022 सीजन से निपटने के लिए तैयार है, लेकिन मेरा शरीर नहीं. मैं हमेशा अपने करियर को बड़े गर्व के साथ देखूंगा और वारविकशायर, होम काउंटी और देश का प्रतिनिधित्व करना पूर्ण सम्मान की बात है. बड़ा होते समय मैंने कभी विश्वास नहीं किया होगा कि मैं कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ और कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों के खिलाफ खेलूंगा.

Advertisement

ब्रेसनन ने 23 टेस्ट मैचों में 575 रन बनाने के अलावा 72 विकेट चटकाए. वहीं 85 वनडे इंटरनेशनल में ब्रेसनन ने 109 विकेट चटकाने के अलावा बल्ले से 871 रन बनाए. इसके अलावा ब्रेसनन ने 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 24 विकेट चटकाए. टी20 इंटरनेशनल में ब्रेसनन के नाम 216 रन दर्ज हैं.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement