इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथेम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर बारिश का खेल जारी रहा. पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 17.4 ओवरों का ही खेल हो सका. इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे होना था, लेकिन बारिश ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कोरोना वायरस के बाद बहाल होने के लिए काफी इंतजार करवाया. आखिरकार टॉस शाम 6 बजे हुआ और 6.30 बजे (भारतीय समयानुसार) खेल शुरू हुआ, लेकिन बारिश से बाधा पहुंचती रही.
रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली ने इंग्लैंड की पारी की शुरुआत की, लेकिन 4.1 ओवर हुए थे कि बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा. उस वक्त इंग्लैंड ने सिबली का विकेट गंवाकर 3 रन बनाए थे. पेसर शेनॉन गैब्रियल ने सिबली (0) को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई. उस वक्त इंग्लैंड का खाता नहीं खुला था.
बारिश रुकने पर दोबारा खेल शुरू हुआ. बर्न्स और जो डेनली ने पारी संभाली. दोनों ने इंग्लैंड के स्कोर को 35/1 तक पहुंचाया, लेकिन इसके बाद खराब रोशनी की वजह से एक बार फिर खेल रुका और चायकाल की घोषणा कर दी गई. बर्न्स 20 और डेनली 14 रन बनाकर क्रीज पर थे. पहले दिन का खेल इससे आगे नहीं बढ़ पाया, 17.4 ओवर ही फेंके जा सके.
कोरोना काल में यह पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच है. कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से ही दुनियाभर में इंटरनेशनल क्रिकेट ठप पड़ा था. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज के साथ एक बार फिर से क्रिकेट की बहाली हो रही है. इस मैच में मैदान पर खिलाड़ियों में जोश भरने वाले दर्शक नहीं हैं. खिलाड़ी गले नहीं मिल सकेंगे. हफ्ते में दो बार कोरोना जांच होगी और खिलाड़ी होटल से बाहर नहीं जा सकेंगे. यह मैच सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, उससे इतर भी कारणों से खेल की इतिहास में दर्ज हो जाएगा.
टॉस के लिए केवल दोनों कप्तान बेन स्टोक्स, जेसन होल्डर और मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड बाहर आए. टॉस में कोई कैमरा नहीं था और न ही कोई हैंडशेक हुआ. अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलबोरो अपनी गेंद लेकर आए. मैच के दौरान सेनेटाइजेशन ब्रेक होगा.
ENG vs WI: 117 दिन बाद क्रिकेट की वापसी, खाली स्टेडियम में दिखेंगे ये नए नजारे
क्रिकेट में ये बदलाव
खिलाड़ी दस्ताने, शर्ट, पानी की बोतल, बैग या स्वेटर साझा नहीं कर सकते. कोई भी बॉल ब्वॉय नहीं होगा, और ग्राउंड स्टाफ मैदान पर खिलाड़ियों के 20 मीटर के दायरे में नहीं जाएगा. टीम शीट्स डिजिटल होंगी. स्कोरर पेन और पेंसिल साझा नहीं करेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पहले ही गेंद पर लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. दो चेतावनियों के बाद, पांच रन का जुर्माना लगाया जाएगा.
कोविड-19 महामारी के कारण 15 मार्च 2020 के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप पड़ा है और अब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जैव सुरक्षित वातावरण में खाली स्टेडियमों में इसकी शुरुआत हुआ है. इससे पहले आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के रूप में खेला गया था.
प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जो डेनली, जाक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.
वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, क्रेग ब्रेथवेट, शामराह ब्रुक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर(कप्तान), अल्जारी जोसफ, केमार रोच, शेनॉन गैब्रिएल.
aajtak.in