Brendon Mccullum: इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम की बढ़ी मुश्किलें, ECB ले सकती है ये बड़ा एक्शन

ब्रेंडन मैक्कुलम की कोचिंग में इंग्लैंड की टेस्ट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले 12 टेस्ट मैचों में से 10 में जीत दर्ज की है. अब ब्रेंडन मैक्कुलम ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों में दिखने से मुश्किल में पड़ गए हैं. ईसीबी इस बात की जांच कर रही है कि कहीं यह उसके भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन तो नहीं है.

Advertisement
ब्रेंडन मैक्कुलम (@Getty) ब्रेंडन मैक्कुलम (@Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

इंग्लिश टीम ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड के इस कायाकल्प में हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम की अहम भूमिका रही है. मैक्कुलम ने बैजबॉल मॉडल पेश किया, जो अग्रेसिव क्रिकेट खेलने पर आधारित है. मैक्कुलम की रणनीति रंग लाई और इंग्लिश खिलाड़ी अब टेस्ट को भी वनडे अंदाज में खेल रहे हैं. मैक्कुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने पिछले 12 टेस्ट मैचों में से 10 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है

Advertisement

अब इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों में दिखने से मुश्किल में पड़ गए हैं. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस बात की जांच कर रही है कि कहीं यह उसके भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन तो नहीं है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैक्कुलम जनवरी में सट्टेबाजी संगठन ‘22बेट’ के ब्रांड एम्बेसडर बने थे और उसके बाद वह उसके ऑनलाइन विज्ञापनों में नजर आए. उन्होंने 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह इंडियन प्रीमियर लीग में 22बेट का प्रचार कर रहे हैं.

क्लिक करें- रविचंद्रन अश्विन को अंपायर से पंगा लेना पड़ा भारी, BCCI ने लिया ये बड़ा एक्शन

बीबीसी के अनुसार ईसीबी ने कहा, ‘हम इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं तथा ब्रेंडन के साथ 22बेट के साथ उनके संबंधों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. सट्टेबाजी को लेकर हमारे नियम हैं और हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका पूरी तरह से पालन किया जाए.' ईसीबी ने हालांकि स्पष्ट किया कि मैक्कुलम फिलहाल किसी जांच के दायरे में नहीं हैं. न्यूजीलैंड के प्रॉब्लम गैंबलिंग फाउंडेशन ने पिछले सप्ताह इन विज्ञापनों के बारे में ईसीबी से शिकायत की थी.

Advertisement

मैक्कुलम का शानदार रहा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने अपने देश के लिए करीब 14 साल तक क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 260 वनडे, 101 टेस्ट और 71 टी20 मुकाबले खेले. वनडे इंटरनेशनल में मैक्कुलम ने 30.41 की औसत से 6083 रन बनाए, जिसमें पांच शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं टेस्ट क्रिकेट में मैक्कुलम के नाम पर 38.64 के एवरेज से 6453 रन दर्ज हैं. टेस्ट मैचों में मैक्कुलम ने 12 शतक और 31 अर्धशतक लगाए. टी20 इंटरनेशनल की बात करें  तो मैक्कुलम ने 35.66 की औसत से 2140 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे.

क्लिक करें- हार्दिक पंड्या ने भी कर दी ये बड़ी गलती, अब चुकाने पड़ेंगे इतने लाख रुपये

41 साल के ब्रेंडन मैक्कुलम ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा कोच्चि टस्कर्स केरला, गुजरात लॉयन्स, आरसीबी और सीएसके के लिए मैदान पर उतरे. इस दौरान उन्होंने 109 मैचों में 27.69 की औसत से 2880 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद ब्रेंडन मैक्कुलम ने कोचिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया. वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच भी रह चुके हैं.


 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement