India Vs England Test Series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. यहां भारत और इंग्लिश टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला टेस्ट मुकाबला कल (25 जनवरी) से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने एक बड़ा बयान देकर हूंकार भर दी है.
मार्क वुड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इंग्लैंड टीम ने जिस खास रणनीति के साथ पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर टेस्ट सीरीज में रौंदा था. उसी प्लान को अब भारत के खिलाफ आजमाएंगे और सीरीज में धांसू अंदाज में जीत दर्ज करेंगे.
अबु धाबी में जमकर प्रैक्टिस करके आ रही इंग्लैंड
बता दें कि इंग्लैंड टीम ने दिसंबर 2022 पाकिस्तान का दौरा किया था. तब 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज में इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल गेम के दम पर हर समय पाकिस्तान पर हावी रही थी. भारत आने से पहले इंग्लैंड टीम ने अबु धाबी में भी प्रैक्टिस की है.
मार्क वुड ने सीरीज से ठीक पहले कहा, 'मुझे लगता है कि हमने अबू धाबी में बेहतरीन तैयारी की है. हमने वहां स्पिन और सपाट दोनों तरह की पिचों पर प्रैक्टिस की है. हम जानते हैं कि यहां (भारत में) क्या चुनौतियां मिल सकती हैं. भारतीय टीम मुश्किल से ही अपने घर में सीरीज हारती है. यहा आकर हम कुछ अलग करने और जीतने की कोशिश करेंगे.'
इंग्लैंड ने पाकिस्तान में रचा था इतिहास
तेज गेंदबाज वुड ने कहा, 'हाल ही में हमने पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर में इतिहास रचा था. पाकिस्तान के खिलाफ उनके ही घर में सीरीज के सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बने थे. हमारे लिए यह एक मौका है कि हम यहां कुछ ऐतिहासिक करें और भारतीय टीम को उसके घर में हराने की कोशिश करें.'
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डैन लॉरेंस, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड.
aajtak.in