इंग्लैंड को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएगा ये दिग्गज!

4 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का खेलना तय नहीं है. दरअसल, कोहनी की चोट से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर की शुक्रवार को एक और सर्जरी होगी. 

Advertisement
जोफ्रा आर्चर (फाइल फोटो) जोफ्रा आर्चर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST
  • 4 अगस्त से भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज
  • जोफ्रा आर्चर का सीरीज में खेलना तय नहीं

भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. 4 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का खेलना तय नहीं है. दरअसल, कोहनी की चोट से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर की शुक्रवार को एक और सर्जरी होगी. आर्चर को सर्जरी से उबरने में लंबा समय लग सकता है. 

इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. बोर्ड ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'जोफ्रा आर्चर की दाहिनी कोहनी में दर्द के संबंध में एक चिकित्सा सलाहकार द्वारा समीक्षा की गई है. उनकी सर्जरी शुक्रवार को होगी.' आर्चर इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं. 

Advertisement

ससेक्स के लिए काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबले में खेलते हुए आर्चर की कोहनी की पुरानी चोट फिर से उभर आई थी. ईसीबी ने कहा, 'आर्चर ब्लैक कैप्स का सामना करने के लिए टीम में शामिल नहीं होंगे. वह गेंदबाजी करते समय अपनी दाईं कोहनी में दर्द से परेशान थे.'

26 साल के आर्चर अतीत में भी कोहनी की चोट से परेशान रहे हैं, जिसके कारण वह भारत के खिलाफ दो टेस्ट और फिर फिलहाल निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेल पाए. इसके अलावा वह 2020 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे.  न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड को भारत के खिलाफ स्वदेश में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

मार्च में भी हुई थी सर्जरी

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के हाथ की सर्जरी इससे पहले मार्च के महीने में भी हुई थी. तब उनके हाथ से शीशे का टुकड़ा निकला था. जोफ्रा आर्चर के घर में एक फिश टैंक था, जिसकी वह सफाई कर रहे थे. इसी दौरान उनके हाथ से फिश टैंक छूट गया और उन्हें काफी चोट आई थी.

Advertisement

आर्चर इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं. इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने अब तक 13 टेस्ट मैचे खेले हैं. जिसमें उन्होंने 42 विकेट लिए हैं. आर्चर ने 17 वनडे मैचों में 30 और 12 टी20 इंटरनेशनल में 14 विकेट लिए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement