ENG vs SA ODI Heat wave: इंग्लैंड की गर्मी में क्रिकेटर्स का बुरा हाल, स्टेडियम में पानी के लिए लगी लंबी लाइन, VIDEO

तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की शानदार जीत. डरहम में खेले गए मैच में मेजबान इंग्लैंड को 62 रनों से करारी शिकस्त दी...

Advertisement
ENG vs SA ODI (Twitter) ENG vs SA ODI (Twitter)

aajtak.in

  • डरहम,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • इस मैच से मैथ्यू पॉट ने वनडे में डेब्यू किया
  • गर्मी के कारण 4 ओवर ही कर सके मैथ्यू पॉट

ENG vs SA ODI Heat wave: इंग्लैंड में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी देखने को मिल रही है. यहां इस महीने (जुलाई) में 40 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया. इसका असर क्रिकेट मैच, खिलाड़ी और फैन्स पर भी हुआ. दरअसल, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.

दोनों टीम के बीच पहला मैच मंगलवार (19 जुलाई) को डरहम में खेला गया. इस दिन 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दौरान दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को गर्मी से बेहाल देखा गया. एडेन मार्करम समेत कुछ प्लेयर्स ने तो सिर पर बर्फ से सिकाई तक की. 

Advertisement

वहीं, बेन स्टोक्स समेत सभी प्लेयर्स को बार बार पानी पीते देखा गया. स्टेडियम में स्क्रीम पर भी सावधानियां बरतने की लाइन्स चलाई गईं. इस बीच स्टेडियम में खिलाड़ियों के अलावा फैन्स को भी पानी के लिए लंबी लाइन में लगते देखा गया. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए खिलाड़ी और फैन्स बार-बार पानी पी रहे थे. यही वजह रही कि पानी के लंबी कतार हो गई थी.

डेब्यू मैच में ही मैथ्यू पॉट मैदान से बाहर गए

यह मैच साउथ अफ्रीका ने 62 रनों से जीत लिया. मैच से इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट ने वनडे में डेब्यू किया था. मगर वह इतनी गर्मी में सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी कर सके और मैदान से बाहर चले गए थे.

इस पर हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो वह (मैथ्यू पॉट) गर्मी से थोड़ा जूझ रहा था. मुझे यकीन है कि वह अपना डेब्यू इस तरह नहीं करना चाहता होगा, मगर उस समय वह अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. वह आराम करने के लिए मैदान से बाहर गया था.'

Advertisement

आखिरी वनडे में सिर्फ 5 रन बना सके स्टोक्स

बता दें कि मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 5 विकेट पर 333 रन बनाए थे. रसी वेन डेर दुसेन ने 134 रनों की शतकीय पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड टीम 271 रनों पर सिमट गई. जो रूट ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement