करुण नायर बोले- द्रविड़ को दिल्ली की युवा ब्रिगेड पर पूरा भरोसा

राहुल द्रविड़ को दिल्ली ब्रिगेड पर विश्वास है, साथ ही वो खिलाड़ियों को कहते है अपना नेचुरल गेम खेलो और हिम्मत दिखाते रहो."

Advertisement
राहुल द्रविड़ राहुल द्रविड़

अतीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने ख़ुशी जताई है की उनकी टीम मैनेजमेंट ने युवा खिलाडियों पर जो भरोसा दिखाया है वो अब सही साबित हो रहा है.

दिल्ली के हौंसले है बुलंद
नायर के साथी खिलाडी संजू सैमसन ने मंगलवार को इस आईपीएल सीजन का पहला शतक जड़ा और टीम ने पुणे के खिलाफ शानदार जीत भी दर्ज की. अकसर दिल्ली की टीम को या तो खिलाडियों को उम्मीद से ज़्यादा पैसे में खरीदने के लिए या फिर युवा टेलेंट के फ्लॉप होने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ता है. लेकिन, इस बार शुरुआत अच्छी हुई है और आजतक से ख़ास बातचीत में नायर ने उम्मीद जताई की इस बार उनकी टीम के हौंसले बुलंद हैं.

Advertisement

द्रविड़ सर का एक ही मंत्र हिम्मत दिखाओ और खुल कर खेलो
नायर ने आजतक से कहा, "टीम में आते ही युवा खिलाडियों को अपने आप को ढालने के लिए थोड़ा वक़्त लगता है. पिछले साल जिन युवा खिलाडियों को हमारी टीम ने चुना था वो अब इस भरोसे पर खरे उतर रहे हैं. राहुल (द्रविड़) सर को हमारे ऊपर पूरा विश्वास है और उन्होंने कहा की जाकर अपना नेचुरल गेम खेलो और हिम्मत दिखाते रहो."

डी कॉक और डुमिनी के न होने के बावजूद दिल्ली में है दम
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शानदार तीहरा शतक बनाने वाले 25 साल के नायर ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के साथ दिल्ली के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली थी. इस साल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही डी कॉक और जे पी डुमिनी चोटिल हो गए लेकिन नायर इसे बड़ा झटका नहीं मानते.

Advertisement

नायर ने कहा ,"हमें बेशक डी कॉक और डुमिनी की कमी खल रही है लेकिन उनके ना होने से हमारी टीम कमज़ोर नहीं हो जाती. हमारे पास बेहतरीन खिलाडी हैं और दो बड़े खिलाडियों के चोटिल होने से बाकि खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाकर मैच जिताने का मौका मिलता है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement