Disney Star: अब इस चैनल पर दिखेंगे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सभी क्रिकेट मैच, 7 साल के लिए हुआ करार

डिज्नी स्टार ने पिछले महीने आईपीएल के टीवी राइट्स हासिल किए थे. अब उसने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के भी मीडिया राइट्स खरीद लिए हैं. डिज्नी का यह करार 2023-24 सत्र से शुरू होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने इस करार की पुष्टि की है. फिलहाल सोनी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले क्रिकेट मैचों का भारत में प्रसारण कर रही है.

Advertisement
बिग बैश लीग (@Getty) बिग बैश लीग (@Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • डिज्नी स्टार ने खरीदे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राइट्स
  • फिलहाल सोनी के पास है मीडिया राइट्स

डिज्नी स्टार ने सात सालों के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के मीडिया राइट्स खरीद लिए हैं. इसका मतलब यह हुआ कि डिज्नी स्टार भारत में बिग बैश लीग (BBL) और महिला बिग बैश लीग के साथ-साथ आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रसारण करेगा. यह करार 2023-24 सत्र से शुरू होगा क्योंकि सोनी के पास फिलहाल 2022-23 सीजन तक के आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के राइट्स हैं.

Advertisement

निक हॉकले ने दिया ये बयान

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा, 'हमें 2023-24 सीजन से डिज्नी स्टार के साथ नए जुड़ाव की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. डिज्नी स्टार भारत में खेल का पर्याय है और हम समर सीजन में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले क्रिकेट के ब्रॉडकास्टिंग को लेकर साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. हमारे राइट्स को लेकर काफी रुचि थी और हम अपने मौजूदा राइट होल्डर सोनी के बहुत आभारी हैं जो इस पूरे सीजन में प्रसारण करना जारी रखेंगे.

We are delighted to announce a new association with Disney Star to broadcast Australian cricket throughout India and other territories across Asia! pic.twitter.com/LcdklSrU3T

— Cricket Australia (@CricketAus) July 24, 2022

इसी बीच डिज्नी स्टार के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) का समझौता ऐसे समय में आया है जब उसे अपने घरेल ब्रॉडकास्टर चैनल-7 के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ा. चैनल सेवन ने हाल ही में अपने समझौते में कई उल्लंघनों के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की है.

Advertisement

डिज्नी के पास IPL के भी टीवी राइट्स

डिज्नी स्टार ने पिछले महीने ही आईपीएल के टीवी राइट्स फिर से हासिल किए थे. डिज्नी स्टार ने इसके लिए कुल 23575 करोड़ रुपये की डील की. डिज्नी ने 2023-27 सीजन तक के लिए यह आईपीएल राइट्स खरीदे. हालांकि डिज्नी स्टार डिजिटिल राइट्स खरीदने में नाकामयाब रही थी. गौरतलब है कि वायकॉम 18 ने 20500 करोड़ रुपये में आईपीएल के डिजिटिल राइट्स खरीदे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement