Digvesh Rathi-Abhishek Sharma Fined: मैदान पर भिड़ंत के बाद दिग्वेश सिंह राठी पर एक मैच का बैन, अभिषेक शर्मा पर भी लगा जुर्माना

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में अभिषेक शर्मा से भिड़ंत दिग्वेश सिंह को भारी पड़ी है. उनको IPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर एक मैच का बैन और 50% जुर्माना लगा है. वहीं अभिषेक शर्मा पर भी 25% मैच फीस का जुर्माना और 1 डिमेरिट प्वाइंट दर्ज हुआ है.

Advertisement
Digvesh Rathi and Abhishek sharma Fined For fight in IPL 2025 Match Digvesh Rathi and Abhishek sharma Fined For fight in IPL 2025 Match

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भ‍िड़ंत हुई. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा से दिग्वेश सिंह राठी की भ‍िड़ंत हो गई. इस पर BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने दोनों ही ख‍िलाड़‍ियों पर एक्शन लिया है.

द‍िग्वेश राठी पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर एक मैच का बैन और 50% जुर्माना लगाया गया है. वहीं अभिषेक शर्मा पर भी 25% मैच फीस का जुर्माना और 1 डिमेरिट प्वाइंट दर्ज हुआ है. 

Advertisement

IPL की आधिकारिक मीडिया एडवाइजरी के मुताबिक, LSG के स्प‍िनर दिग्वेश सिंह राठी को IPL कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के चलते 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक मैच का निलंबन झेलना होगा. राठी का इस इस सीजन में तीसरा लेवल 1 अपराध था (आर्ट‍िकल 2.5 के तहत). इससे पहले वह दो बार और दोषी पाए जा चुके हैं. 

वहीं मैच के बाद अंपायरों और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दोनों खिलाड़ियों से बात की और मामला शांत कराया. प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अभिषेक शर्मा ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच अब सब ठीक है, और वे आपस में हंसते-मुस्कुराते नजर आए. 


तीन मैचों में कुल 5 डिमेरिट प्वाइंट जुड़ने के बाद अब राठी 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले से बाहर रहना पड़ेगा. 

Advertisement

दूसरी और राठी से बहस करने की वजह से अभिषेक शर्मा पर भी BCCI ने एक्शन लिया है. SRH के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. उन पर लेवल 1 अपराध ( आर्ट‍िकल 2.6) का आरोप लगा है. हालांकि, यह उनका पहला उल्लंघन था, इसलिए उन्हें सिर्फ 1 डिमेरिट प्वाइंट मिला है. मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस और इशारों की गर्मी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. 

मैच रेफरी का फैसला अंतिम
दोनों ही मामलों में IPL ने साफ किया है कि लेवल 1 के उल्लंघनों में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है. 

क्या हुआ था मैच में ?
दिग्वेश राठी (37 रन पर 2 विकेट) ने 8वें ओवर में अभिषेक शर्मा (59 रन, 20 गेंदों में) को कैच कराने के बाद अपने चिरपरिचित अंदाज में ‘नोटबुक’ जश्न मनाया. इसके बाद अभिषेक के साथ उनकी नोकझोंक हुई.  अंपायरों के तुरंत हस्तक्षेप से हालांकि यह मामला आगे नहीं बढ़ा.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 6 विकेट से शिकस्त दी.
इस हार के साथ ही एलएसजी की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. एलएसजी की यह 12 मैच में सातवीं हार है और टीम 10 अंक के साथ तालिका में 7वें स्थान पर है. सनराइजर्स 12 मैच में चौथी जीत के साथ 8वें पायदान पर है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement