Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: 'मेरी सर्जरी होने वाली है..', सरनेम विवाद पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, युजी पर कही ये बात

धनश्री वर्मा ने रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पूरी स्थिति स्पष्ट की है. धनश्री को डॉक्टर्स ने कहा है कि अगर वह जीवन में फिर से डांस करना चाहती हैं तो उनकी सर्जरी होगी. युजवेंद्र चहल जहां क्रिकेट फील्ड में अपना जलवा बिखेरते रहे हैं, वहीं उनकी वाइफ धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं और डांस क्लास चलाती हैं.

Advertisement
चहल और धनश्री चहल और धनश्री

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा बीते दिनों काफी ट्रेंड कर रहे थे. धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल सरनेम नाम हटा लिया था. वहीं युजवेंद्र चहल ने भी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, 'New Life Loading.' चहल की पोस्ट और धनश्री के सरनेम हटाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन बाद में चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पोस्ट यह बताने की कोशिश की थी कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है.

Advertisement

घुटने की चोट से परेशान हैं धनश्री

अब धनश्री वर्मा ने रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पूरी स्थिति स्पष्ट की है. धनश्री ने खुलासा किया है कि घुटने की चोट के कारण वह डांस करने में असमर्थ हैं. धनश्री को डॉक्टर्स ने कहा है कि अगर वह जीवन में फिर से डांस करना चाहती हैं तो उनकी सर्जरी होगी. धनश्री ने यह भी कहा कि इन मुश्किल परिस्थितियों में उन्हें अपने पति युजवेंद्र चहल का पूरा सपोर्ट मिला है.

धनश्री ने लिखा, 'यहां कुछ रियल लाइफ अपडेट दिए गए हैं. सुबह हुए काफी देर हो चुकी है, मैं वास्तव में सो गई थी. आप लोगों का धन्यवाद. ठीक होने के लिए नींद चाहिए थी. हालांकि यह रोचक है और मैंने आज काफी आत्मविश्वास और मजबूत महसूस करते हुए अपनी आंखें खोलीं. मैं पिछले 14 दिनों से कुछ खोजन की कोशिश कर रही थी. घुटने की चोट के चलते मेरा आत्मविश्वास पूरी तरह से डगमगा गया था. मैं घर पर आराम कर रही हूं.

Advertisement

लोगों ने अफवाह फैला दिया: धनश्री

उन्होंने आगे लिखा, ' मुझे मेरे पति, परिवार और मेरे करीबी दोस्तों सहित शुभचिंतकों का समर्थन मिला है. जैसा कि डॉक्टरों ने कहा है कि अगर मैं जीवन में फिर से डांस करना चाहती हूं तो मेरी सर्जरी होगी. जब मुझे सबसे अधिक सपोर्ट की आवश्यकता थी, ठीक उसी समय लोगों ने अफवाहें फैलानी शुरू कर दी. मेरे लिए यह सब सुनना काफी परेशानी और चोट पहुंचाने वाला रहा.'

2020 में हुई थी चहल-धनश्री की शादी

युजवेंद्र चहल जहां क्रिकेट में अपना वर्चस्व कायम कर चुके हैं, वहीं उनकी वाइफ धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं और डांस क्लास चलाती हैं. धनश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि युजवेंद्र चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन क्लास ज्वॉइन की थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वह रिलेशनशिप में आ गए. चहल-धनश्री ने अगस्त 2020 में सगाई की और दिसंबर 2020 में शादी कर ली थी.

एशिया कप में दिखेंगे चहल

बता दें कि युजवेंद्र चहल इस समय क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और वह मौजूदा जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा नहीं हैं. जिम्बाब्वे में केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसके बाद भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है, जो 27 अगस्त से शुरू होगा. युजवेंद्र चहल एशिया कप के जरिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement