DC vs RCB: मैदान पर केएल राहुल से भिड़ गए विराट कोहली, दोनों दिग्गजों में हुई तीखी नोकझोंक, Video

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रविवार को आरसीबी और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में एक बड़ा विवाद सामने आया है. भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल के बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली है.

Advertisement
विराट कोहली और केएल राहुल में हुई तीखी बहस. विराट कोहली और केएल राहुल में हुई तीखी बहस.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रविवार को आरसीबी और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में एक बड़ा विवाद सामने आया है. भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल के बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दोनों खिलाड़ियों के बीच की गर्मागर्मी ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि दोनों को भारतीय टीम और आईपीएल में अक्सर एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाते हुए देखा गया था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब विराट कोहली ने केएल राहुल के एक रन लेने के तरीके पर नाराजगी जताई. इसके बाद कोहली विकेटों के पीछे गए और केएल राहुल से बहस करते दिखे. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स इसपर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, मैच के पहले दोनों खिलाड़ियों को गले मिलते देखा गया था. लेकिन गनीमत ये रही की मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों को हंसते-हंसते बात करते देखा गया.

बता दें कि इस मैच में आरसीबी ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.  इस मैच में आरसीबी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी आरसीबी ने 19वें ओवर में क्रुणाल पंड्या और विराट कोहली की फिफ्टी के दम पर इसे चेज कर लिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: DC vs RCB Highlights: कोहली-क्रुणाल के आगे बेदम हुई दिल्ली, आरसीबी ने 6 विकेट से जीता मैच, अंक तालिका में टॉप पर पहुंची

अंकतालिका के टॉप पर पहुंची आरसीबी

इस जीत के साथ ही आरसीबी अब अंकतालिका के टॉप पर पहुंच गई है. 10 मैच में आरसीबी ने 7 जीत हासिल की है और 14 अंक हैं. जबकि गुजरात के 8 में से 6 जीत के साथ 12 अंक है. वहीं, दिल्ली अब चौथे पायदान पर खिसक गई है. 9 में से उसकी 6 जीत है और 12 अंक हैं. लेकिन रन रेट के मामले में मुंबई उससे आगे है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार,  जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement