David Warner Pathaan: भारत दौरे पर आने से पहले 'पठान' बने डेविड वॉर्नर, देखें मजेदार वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर भारत आने वाले हैं, उससे पहले ही भारत के रंग में रंगने वाले हैं. डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की फिल्म पठान का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शाहरुख के कैरेक्टर में हैं.

Advertisement
डेविड वॉर्नर बने पठान डेविड वॉर्नर बने पठान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी में टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. 9 फरवरी से दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट की सीरीज खेली जानी है. यह दौरा शुरू होने से पहले ही स्टार ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के रंग में रंगने लगे हैं. डेविड वॉर्नर ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह ‘पठान’ बन गए हैं.

डेविड वॉर्नर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मज़ेदार वीडियो पोस्ट करते हैं. अब उन्होंने पठान के गाने को लेकर वीडियो पोस्ट की है, जिसमें शाहरुख खान के कैरेक्टर की जगह उनका फेस लगा हुआ है और वह दीपिका पादुकोण संग रोमांस कर रहे हैं.

डेविड वॉर्नर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और पसंद किया जा रहा है. डेविड वॉर्नर इससे पहले भी अपने वीडियोज़ में साउथ और बॉलीवुड फिल्मों का तड़का लगाते आए हैं. यही कारण है कि डेविड वॉर्नर की भारत के सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग है. 
 

Advertisement

अगर भारत दौरे की बात करें तो डेविड वॉर्नर पर हर किसी की निगाहें हैं. घरेलू क्रिकेट में लगातार खेलने की वजह से डेविड वॉर्नर काफी थक भी गए हैं, जिसका उन्होंने जिक्र किया है. हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वह भारत दौरे के लिए फिट और तैयार होंगे. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भारत सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलने ही नहीं आ रहे हैं, बल्कि उन्हें वनडे सीरीज भी खेलनी है. साथ ही अप्रैल-मई में आईपीएल भी खेला जाएगा, ऐसे में आईपीएल में हिस्सा लेने वाले कई खिलाड़ी लंबे वक्त के लिए यहां रुक सकते हैं. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement