बल्लेबाज ऋषभ पन्त के पिता का निधन, IPL छोड़ घर पहुंचे क्रिकेटर

आईपीएल 10 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के पिता राजेंद्र पंत का देहांत हो गया.

Advertisement
ऋषभ पन्त के पिता का अंतिम संस्कार आज हरिद्वार में हुआ ऋषभ पन्त के पिता का अंतिम संस्कार आज हरिद्वार में हुआ

विजय रावत

  • हरिद्वार ,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

आईपीएल 10 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के पिता राजेंद्र पंत का देहांत हो गया.

युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत के पिता राजेंद्र पंत का अशोक नगर ढंढेरा स्थित आवास में निधन हो गया. पिता की मौत की सूचना मिलते ही ऋषभ पंत घर पहुंच गए.

राजेंद्र पंत बुधवार की रात घर पर ही सो रहे थे. पत्नी सरोज पन्त ने जब उन्हें रात के खाने के लिए उठाया तो वह नहीं उठे. उन्हें रूड़की रेलवे रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. निधन की सूचना पर ऋषभ पंत तड़के रुड़की पहुंचे. पिता का अंतिम संस्कार हरिद्वार के कनखल स्थित श्मशान घाट पर किया गया.

Advertisement

बुधवार से शुरू हुए आईपीएल 10 में ऋषण अपनी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स का पहला मैच 8 अप्रैल को होगा. अब देखना होगा कि शोक में डूबे ऋषभ कब तक टीम से वापस जुड़ते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement