आईपीएल 10 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के पिता राजेंद्र पंत का देहांत हो गया.
युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत के पिता राजेंद्र पंत का अशोक नगर ढंढेरा स्थित आवास में निधन हो गया. पिता की मौत की सूचना मिलते ही ऋषभ पंत घर पहुंच गए.
राजेंद्र पंत बुधवार की रात घर पर ही सो रहे थे. पत्नी सरोज पन्त ने जब उन्हें रात के खाने के लिए उठाया तो वह नहीं उठे. उन्हें रूड़की रेलवे रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. निधन की सूचना पर ऋषभ पंत तड़के रुड़की पहुंचे. पिता का अंतिम संस्कार हरिद्वार के कनखल स्थित श्मशान घाट पर किया गया.
बुधवार से शुरू हुए आईपीएल 10 में ऋषण अपनी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स का पहला मैच 8 अप्रैल को होगा. अब देखना होगा कि शोक में डूबे ऋषभ कब तक टीम से वापस जुड़ते हैं.
विजय रावत