क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच के लिए तैयार

इंग्लैंड दौरे पर मिली हार के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच खेलना चाहते हैं.

Advertisement
India vs Australia India vs Australia

तरुण वर्मा

  • मेलबर्न,
  • 14 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि वह भारत के आने वाले दौरे पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच खेलने को तैयार है. इंग्लैंड दौरे पर मिली हार के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच खेलना चाहते हैं.

सीए ने हालांकि कहा है कि उन्हें अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से औपचारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन अगर बीसीसीआई चाहता है तो सीए कई अभ्यास मैच कराने के लिए तैयार है.

Advertisement

विराट कोहली ने पहनी अनुष्का शर्मा की टी-शर्ट, वायरल हुईं PHOTOS

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सीए के प्रवक्ता के हवाले से बताया है, 'हम बीसीसीआई के साथ इस विकल्प पर बात करने को तैयार हैं, लेकिन अभी तक हमें सीरीज से पहले टूर मैचों की संख्या में इजाफा करने का कोई भी औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है.'

शास्त्री ने कहा था कि उन्होंने बीसीसीआई से ऑस्ट्रेलिया दौर पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच आयोजित कराने दरख्वास्त की है. इंग्लैंड में भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-4 से हार मिली थी. इसके बाद टीम के सीरीज से पहले अधिक अभ्यास मैच नहीं खेलने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement