Australian Team New Coach: ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला नया कोच, जस्टिन लैंगर की जगह ये संभालेंगे नई जिम्मेदारी

जस्टिन लैंगर ने इसी साल 5 फरवरी को ही कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच बनाया गया था...

Advertisement
Justin Langer and Andrew McDonald (Twitter) Justin Langer and Andrew McDonald (Twitter)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला नया हेड कोच
  • एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को मिली नई जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को अब एक नए हेड कोच मिल गए हैं, जो पूर्व दिग्गज जस्टिन लैंगर की जगह नई जिम्मेदारी संभालते दिखाई देंगे. यह नए हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड होंगे. यह फैसला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) ने बुधवार को शेयर किया है.

जस्टिन लैंगर ने इसी साल 5 फरवरी को ही कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को अंतरिम कोच बनाया गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने उन्हें परमानेंट कोच बना दिया है. हालांकि मैक्डोनाल्ड का यह कार्यकाल 4 साल के लिए रहेगा.

Advertisement

लैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-0 से बुरी तरह हराया था. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियन बनी थी. इसके बावजूद सीए ने लैंगर का कार्यकाल बढ़ाने से इनकार कर दिया था. हालांकि शॉर्ट टर्म के लिए कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, जो लैंगर ने स्वीकार नहीं किया. इस तरह उन्होंने फरवरी में ही पद से इस्तीफा दे दिया था.

खिलाड़ी भी नहीं चाहते थे कि लैंगर कोच बने रहें

लैंगर के कार्यकाल का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए कड़वा माना जाता है. उनके रहते ही 2018 'सेंडपेपर गेट' यानी बॉल टेम्परिंग स्कैंडल हुआ था. टीम के खिलाड़ी भी नहीं चाहते थे कि लैंगर ही मुख्य कोच बने रहें. यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने उन्हें टाटा बाय-बाय कह दिया. यह बात ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी कही थी. जबकि वनडे और टी20 के कप्तान एरॉन फिंच ने नए कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड की तारीफ की है. 

Advertisement

पैट कमिंस ने भी मामले में अपनी बात रखी थी

हाल ही में पैट कमिंस ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भविष्य की तरफ देखते हुए एक नए कोचिंग स्टाइल की तरफ देखना चाहती है. कमिंस ने बताया कि इस बारे में सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मेंबर से राय ली गई और उनका जो भी निर्णय था वह उसी के साथ आगे बढ़े.

पूर्व कोच जस्टिन लैंगर के कोचिंग स्टाइल को लेकर कमिंस ने कहा, 'जस्टिन ने भी इस बात को माना है कि उनका स्टाइल काफी इंटेस है और उन्होंने इस बात को लेकर माफी मांगी, जिसकी कतई जरूरत नहीं थी, क्योंकि सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य लैंगर की इस स्टाइल से नाराज नहीं थे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement