ICA ने जरूरतमंद क्रिकेटरों के लिए 24 लाख रुपये जुटाए, अजहर ने भी दिया सहयोग

भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी झेल रहे 30 पूर्व क्रिकेटरों की मदद के लिए 24 लाख रुपये जुटाए हैं.

Advertisement
Former India skipper Azharuddin (File Photo) Former India skipper Azharuddin (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी झेल रहे 30 पूर्व क्रिकेटरों की मदद के लिए 24 लाख रुपये जुटाए हैं और इस मुहिम में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी सहयोग किया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आईसीए ने पिछले बुधवार की शाम हुई ऑनलाइन बैठक के बाद यह फैसला किया. इसके अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा,‘हर खिलाड़ी ने अपनी क्षमता के अनुरूप योगदान दिया. हमने शुक्रवार की शाम को ही अपील की और अब तक 24 लाख रुपये जमा हो गए.’ इसमें से 10 लाख रुपये आईसीए का योगदान है.

Advertisement

पूर्व कप्तान अजहर ने दस लाख रुपये योगदान का वादा किया है. इनके अलावा पूर्व खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी ने भी मदद की है. मल्होत्रा ने बताया कि यह मुहिम 16 मई तक चलेगी. उन्होंने कहा,‘हमारे शीर्ष खिलाड़ी अभी भी इस मुहिम में शामिल नहीं हुए हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे भी इससे जुड़ेंगे.’

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आईसीए के साथ 1750 क्रिकेटर रजिस्टर्ड हैं . इसे फरवरी में बीसीसीआई से दो करोड़ रुपये का अनुदान मिला था. बीसीसीआई इस समय उन क्रिकेटरों को ही पेंशन देता है, जिन्होंने 25 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement