T-20 इंटरनेशनल में बना शर्मनाक रिकॉर्ड, चीन 14 रन पर ढेर

China 14 all out lowest ever score in Twenty20 international match: थाईलैंड टी-20 स्मैश के इस मैच में संयुक्त अरब अमीरात के तीन विकेट पर 203 रन के विशाल स्कोर के जवाब में चीन की पूरी टीम एक घंटे से भी कम समय में दस ओवर में न्यूनतम स्कोर 14 रन पर आउट हो गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Twitter) प्रतीकात्मक फोटो (Twitter)

aajtak.in

  • बैंकाक,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

China 14 all out lowest ever score in Twenty20 international match: चीन की महिला क्रिकेट टीम रविवार को बैंकाक में खेले गए एक मैच में केवल 14 रन पर आउट हो गई जो कि पुरूष और महिला दोनों वर्गों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर है.

थाईलैंड टी-20 स्मैश के इस मैच में संयुक्त अरब अमीरात के तीन विकेट पर 203 रन के विशाल स्कोर के जवाब में चीन की पूरी टीम एक घंटे से भी कम समय में दस ओवर में न्यूनतम स्कोर 14 रन पर आउट हो गई.

Advertisement

कोहली का वायरल VIDEO पोस्ट कर फैन ने पूछा- अब BCCI कितना लंबा बैन करेगी

चीन की तरफ से हान लिली ने सर्वाधिक चार रन बनाए. महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में इससे पहले न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड मैक्सिको के नाम पर था जिसने पिछले साल ब्राजील के खिलाफ 18 रन बनाए थे.

यूएई ने 189 रन से जीत दर्ज की जो कि महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 2018 में नामीबिया ने लीसेथो को 179 रन से हराया था. थाईलैंड टी-20 स्मैश में मलेशिया, इंडोनेशिया और म्यांमार की टीमें भी भाग ले रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement