भारत की टेस्ट टीम से बाहर किए गए चेतेश्वर पुजारा इस वक्त इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. खराब फॉर्म को दूर करने पहुंचे चेतेश्वर पुजारा यहां ससेक्स की ओर से खेलते हुए ज़बरदस्त खेल दिखा रहे हैं. हाल ये है कि पुजारा ने अपने चार मैच में चार शतक जमाए हैं, इनमें दो तो डबल सेंचुरी हैं.
इस सबके बीच ससेक्स और मिडिलसेक्स के बीच हुए मुकाबले में एक बेहतरीन जंग देखने को मिली. एक तरफ भारत के चेतेश्वर पुजारा थे और दूसरी ओर पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी थे. शाहीन आफरीदी की गिनती मौजूदा वक्त के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज में होती है.
जबकि चेतेश्वर पुजारा को मौजूदा दौर की ‘दीवार’ माना जाता है. ऐसे में जब भारत और पाकिस्तान के ये दो बड़े खिलाड़ी आमने-सामने आए तो दर्शकों के लिए यह एक मज़ेदार पल था. काउंटी क्रिकेट की ओर से दोनों के बीच हुए मुकाबले का एक वीडियो भी शेयर किया गया है.
करीब 6 मिनट के इस वीडियो में शाहीन आफरीदी की वो हर बॉल दिखाई गई है, जो उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को डाली थी. इसमें शाहीन आफरीदी की बाउंसर पर मारा गया चेतेश्वर पुजारा का अपर कट शॉट भी है, जिसपर सिक्स गया था.
आपको बता दें कि ससेक्स की ओर से खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा अपने पिछले तीन मैच में धमाल मचा चुके हैं. पहले मैच में उन्होंने 6, 201*, दूसरे मैच में 109, 12 और तीसरे मैच में 203 रन बनाए थे. जबकि अब चौथे मैच में वह पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में शतक लगाकर नाबाद खेल रहे हैं.
aajtak.in